zomato share price target 2025 In Hindi : एक्सपर्ट ने कहा साल 2025 तक दिला सकता है तगड़ा रिटर्न।

zomato share price target 2025 in hindi

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी स्टॉक मार्केट (stock market) में पैसा निवेश करना चाहते हैं। और आप Zomato लिमिटेड कंपनी के शेयर में पैसे लगाना चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा खास साबित हो सकती है।

क्योंकि आज हम इस खबर में आपके लिए जोमैटो लिमिटेड कंपनी प्रमुख जानकारी देने वाले हैं और हम आपको बताने वाले स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट में Zomato share price target 2025 in hindi को कितना तय किया है और आपका इस कंपनी में पैसा निवेश करें और कितना स्टॉप लॉस लगाए।

Zomato share price आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि जोमैटो लिमिटेड कंपनी के शेयर पिछले 6 महीनो से लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं। इसी तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयर का टारगेट सेट किया है।

Table of Contents

Zomato Share Fundamental Analysis

Zomato share ltd कंपनी के शेयर का मार्केट कैप 1.96 लाख करोड रुपए है. और यदि बात की जाए कंपनी के P/E ratio की तो कंपनी का P/E ratio 563.38 है और वही आपको बता दें कि कंपनी का शेयर 52 सप्ताह हाई में 232 रुपए के उच्चतम स्तर को टच किया है वहीं शेयर 52 सप्ताह लो में ₹81 की न्यूनतम स्तर को टच किया है।

Market Cap

Rs 1,96,428.05 cr.

Enterprise Value

Rs 1,69,029.75 cr.

Numberof shares

881.98 cr.

P/E

146.47

P/B

7.68

Face value

Rs 1

Dividend Yield

0%

Book value (TTM)

Rs 25.01

CASH

Rs 398.30 cr.

Debt

Rs 0 cr.

Promotor Holding

0%

EPS (TTM)

Rs 1.31

Sales Growth

30.36%

ROE

0.67%

ROCE

0.71%

Profit Growth

110.65%

Zomato Share Quarterly Financials

Zomato share ltd कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर 2023 में 3.29 हजार करोड़ था। जो मार्च 2024 में 3.56 हजार करोड़ हो गया है। zomato share ltd कंपनी के शेयर की नेट इनकम दिसंबर 2023 में ₹138 करोड रुपए थी जो मार्च 2024 में 175 करोड़ हो गई है। दिसंबर 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 4.2% था और मार्च 2024 में 4.91% हो गया है। और यदि बात की जाए zomato share ltd कंपनी के कॉस्ट रेवेन्यू की तो 1.2 हजार करोड़ रुपए थी और मार्च 2024 में 1.35 हजार करोड रुपए है।

Detail

December 2023

March 2024

Revenue

3290

3560

Net income

138

175

Net profit margin

4.2%

4.91%

Cost of revenue

1200

1350

Zomato Share Ltd - Important Information

आपको बता दें कि कंपनी का नाम Zomato ltd हैं और यह कंपनी फास्ट फूड डिलीवरी करने का कार्य करती है और कंपनी के एमडी मिस्टर दीपेंद्र गोयल है। और जोमैटो लिमिटेड कंपनी की स्थापना जुलाई 2008 में हुई थी।

वही कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी और लिस्टिंग के समय कंपनी के शेयर का प्राइस 126 रुपए था और और आज इस कंपनी का शेयर 225 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। और वही आप सभी को बता दें कि जोमैटो 2022-23 में अपना कार्य 1000 से अधिक राज्यों और शहरों में कार्य कर रही हैं।

Zomato Share Price Target 2025

आप सभी को बताने की जोमैटो लिमिटेड कंपनी के शेयर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। और इसी तेजी को देखते हुए एक्सपर्ट ने शेयर का zomato share price target 2025 तय किया है

Zomato लिमिटेड कंपनी के शेयर का zomato share price target 2025 एक्सपर्ट में पहला टारगेट प्राइस 291 रुपए तय किया है। और यदि शेयर अच्छा परफॉर्मेंस करता है और इस टारगेट प्राइस को जल्दी क्रॉस करता है तो शेयर जल्द ही ₹316 के टारगेट क्रॉस कर सकता है। और एक्सपर्ट का तीसरा टारगेट प्राइस साल 2025 के लिए ₹382 तय किया है।

Zomato ltd के लिए एक्सपर्ट ने बताया है कि यदि आप इस कंपनी के शेयर को लंबे समय तक के लिए होल्ड करके रखना चाहते हैं तो आप इस कंपनी के शेयर ₹200 का स्टॉप लॉस लगाकर शेयर को लंबे समय तक होल्ड कर सकते हैं।

Zomato share price Target 2030

जोमैटो कंपनी जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी आज उसकी शेयर बाजार में काफी अच्छी कीमत होती जा रही है हालांकि शुरुआत में शेयर बाजार में जोमैटो के शेयर की कीमत काफ़ी गिर चुकी थी और लॉस में चल रही थी।

यह कंपनी परंतु वह पिछले कुछ सालों में काफी ऊपर आ चुकी है और इसका अनुमान आप इसे लगा सकते हैं कि जोमैटो ने एक बड़ी कंपनी ब्लैंकेट को भी खरीद लिया था, हालांकि ब्लैंकेट अभी लॉस में चल रही है।

लेकीन यह अनुमान लगाया जा रहा है की भविष्य में यह अपना लॉस काफी हद तक कवर कर लेगी और यह अंदाजा है की 2030 तक यह पूरी तरह से लाबदायक व्यापार बन जायेगा। इसलिए यह मानना गलत nhi होगा की zomato share price Target 2030 मे 550 रुपय और 412 रुपय के बीच रहेगा।

Zomato share price Target (2026 to 2030)

Year

Maximus Target

Minimum Target

2026

Rs.248

Rs.199

2027

Rs.288

Rs.245

2028

Rs.362

Rs.295

2029

Rs.490

Rs.348

2030

Rs.550

Rs.412

Zomato Share Ltd Stock Performance

zomato ltd कंपनी के शेयर ऑल टाइम में 78% ऊपर की उठे हैं और कंपनी के शेयर में 99 रुपए की वृद्धि दर्ज हुई है। पर यदि बात की जाए पिछले 1 साल के परफॉर्मेंस की तो पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर में 165 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

और कंपनी के शेयर में 140 रुपए की वृद्धि देखने को मिली और वहीं पिछले 6 महीने में zomato ltd कंपनी के शेयर 66% ऊपर उठे हैं। और पिछले 1 महीने में इस कंपनी के शेयर में 12% की वृद्धि देखने को मिली वहीं पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर में 3% की वृद्धि देखने को मिली है।

5 year return

+105%

1year return

+181%

One month return

+16.67%

One week return

+7.69%

One day return

+2.02%

Zomato के शेयर मे निवेश करने से पहले इन बातों पर अवश्य विचार करें

पिछले कुछ 5 वर्षों में जोमैटो लिमिटेड कंपनी के शेयरों में लगातार काफी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता के इसके मुनाफे में उतार चढ़ाव अक्सर देखा जाता है,

वैसे तो जोमैटो कंपनी काफी ज्यादा मुनाफा कम आती है और यह हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं अगर आप वित्तीय वर्ष 2024 के आंकड़े देखें तो आपको पता चलेगा की आखिरी के 3 महीना में जोमैटो ने 138 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया और पिछले एक साल में इसके शहरों में काफी उछाल आया है जो निवेशकों के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है यानी गरीब 200 फ़ीसदी मुनाफा इस कंपनी ने कमाया है.

Zomato share price Target 2024 यानी वर्तमान में जोमैटो के शेयर की बुक वेल्यू की बात की जाए तो वो लगभग 19.34 के करीब है और ₹1 की फेस वैल्यू पर जोमैटो 154 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है जोक बुक वैल्यू से करीबन 8 गुना अधिक है यह शेयर बाजार में काफी बड़ी कीमत है.

जेफरीज, नुवामा, कोटक और जैसी लोकप्रिय ब्रोकर ने अपने ज़ोमैटो शेयर मूल्य लक्ष्य को बढ़ा दिया है और हमारे देश की कुछ लोकप्रिय ब्रोकर फर्मों ने अपने जोमैटो शेयर मूल्य लक्ष्य को बढ़ा दिया है इन फर्मों मे जेफरीज,नुवामा , कोटक और सीएलएसए आदि शामिल है , ये सभी zometo शेयर मूल्य लक्ष्य को बढ़ाकर उसके स्टॉक के लिए ‘खरीदें’ पर जोर दे रहे हैं।

जोमैटो की बिक्री अभी ही नहीं बल्कि पुराने कुछ सालों में भी काफी अच्छी रही है जैसे कि अगर बात करें 2019 की तब जोमैटो की बिक्री करीबन 1,313 करोड रुपए थी जो कि बाद के सालों में बढ़कर वर्ष 2023 में 7,079 करोड रुपए हो गई,

Conclusion

इस वेब ब्लॉक के जरिए हमने आपको सारी जानकारी देने का प्रयास किया है साथ ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और देना चाहेंगे जैसे की 1 मार्च 2019 से जोमैटो ने शेयर में 23% की वृद्धि की थी जिससे निवेशकों को काफी लाभ हुआ था उसके साथ ही आगे यानी वर्ष 2023 15 फरवरी से इसमें केवल 19.9% की वृद्धि हुई है इससे पता चलता है।

किस जोमैटो का शेयर मूल्य पिछले पांच वर्षों में बढ़ाने के लिए काफी संघर्ष से गुजरा है लेकिन 13 जनवरी 2023 से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर काफी उछाल आया है जो की जोमैटो शेयर बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। इसके बाद जोमैटो शेयर मूल्य में काफी वृद्धि देखी गई है अगर अंकों में बात की जाए तो यह लगभग पिछले 6 महीने में 67% और 15 जनवरी 2024 से 11% के उछाल से ऊपर जाती जा रही है।

FAQ

2025 तक अगर ज़ोमैटो एनएसई का शेयर मूल्य लक्ष्य की गड़ना की जाए तो यह लगभग 211 रुपये से 162 रुपये के बीच होने की संभावना है।

हमारे एक्सपर्ट की जानकारी के अनुसार वर्ष 2026 के लिए ज़ोमैटो एनएसई का शेयर मूल्य लक्ष्य 248 रुपये से 199 रुपये के बीच हो सकता है।

2030 में ज़ोमैटो एनएसई का शेयर मूल्य करीब 550 रुपये से 412 रुपये के बीच रहने का अनुमान है पर आप इसके लिए किसी सलाह कार की सलाह अवश्य लें।

वर्ष 2024 के लिए ज़ोमैटो एनएसई का शेयर मूल्य लक्ष्य 190 रुपये से 114 रुपये के बीच है। यह जानकारी हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी गई है।

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई इस खबर में किसी भी तरह की paid tips या एडवाइस नहीं दी और साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप ग्रुप या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सजा नहीं की जाती।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friend my name is Ashish, founder of equitrend, leverages 2 years of blogging experience to provide clear, reliable financial insights. From stocks and IPOs to mutual funds, I’m here to guide you through the financial landscape.

Leave a Comment