Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025: दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्किट में निवेश करना चाहते हो तो आज हम Bajaj Housing Finance Limited कंपनी के शेयर के बारे बात करेंगे। एक्सपर्ट की राय को धयान में रखते हुए हम बताएँगे की इस कंपनी के शेयर में पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए सही होगा या फिर नहीं। इस आर्टिकल में हमने शेयर एक्सपर्ट दवारा शेयर की पूरी तरह जाँच पड़ताल करने के बाद Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 के बारे में बताया है.
Bajaj Housing Finance Limited कंपनी के शेयर आपको आने वाले समय में अच्छा खासा रिटर्न दे सकते है. अगर आप Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 के बारे पूरी जानकारी चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़े ताकि आप अच्छे से जानकरी प्राप्त कर सके।
Bajaj Housing Finance Ltd Company Information
Bajaj Housing Finance Limited भारत की एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। जो अपने ग्राहकों को हाउसिंग लोन,प्रॉपर्टी लोन और विभिन प्रकार की वित्तीय सुविधा ऑफर करती है हलाकि यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (BHFL) के शेयर होल्डिंग की बात करे तो BFL की 100% सहायक कंपनी है, जिसकी शुरुआत फरवरी 2018 में हुई। BHFL अपना पहला आईपीओ 16 September 2024 को लांच करने जा रही है।
IPO Opening Date | 9 Sept 2024 – 11 Sept 2024 |
IPO Listing Date | 16 Sept 2024 |
IPO Face Value | 10 Per Equity Share |
Lot Size | 214 Share |
Price Band | 66 to 70 Per Share |
Listing | Bse,Nse |
ये भी पढ़े : Bajaj Auto Share price target 2025 शेयर बना रॉकेट जाने क्या है टारगेट प्राइस।
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024 की बात करे तो कंपनी अपने नीति-निर्धारण फैसलों से 2024 में काफी वृद्धि करेगी। स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट्स ने बताया है की कंपनी की फंडामेंटल मज़बूती को देखते हुए कम्पनी का टारगेट प्राइस तय किया गया है। कंपनी का पहला टारगेट प्राइस 80 तय किया गया है अगर आईपीओ लिस्ट होने के बाद से ही तेज़ी में रहता है तो इसका सेकंड टारगेट प्राइस 88 रुपए हो सकता है। आप अपना स्टॉप लॉस 70 रख सकते है।
1st Target | 80 |
2nd Target | 88 |
Stop Loss | 70 |
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025
1st Target | 200 से 250 |
2nd Target | 310 से 340 |
Stop Loss | 150 |
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2030
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2030 की और देखते हुए कंपनी अपने हाउसिंग फाइनेंस की नीव को मज़बूत करने और ज्यादा से ज्यादा ग्राहको को सुविधा का लाभ देना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स द्वारा कंपनी का पहला Share Price Target 2030 के मिड तक 1400 से 1500 के बीच तय हुआ है। बात करे कंपनी के दूसरे Share Price Target की तो यह 2030 के आखिर तक 1900 से 2000 के बीच हो सकता है। आप अपना Stop Loss 1200 पर सेट कर सकते है।
1st Target | 1400 से 1500 |
2nd Target | 1900 से 2000 |
Stop Loss | 1200 |
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2035
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2035 तक एक्सपर्ट्स का मानना है की BHFL कंपनी 2035 तक पूरी तरह से विशाल और विकसित हो जाएगी क्योकि भारत देश में हाउसिंग लोन और वित्तीय सेवाओं की बढ़ती मांग है। 2035 के पहले Share Price Target की बात करे तो यह 2700 से 2800 के बीच हो सकता है जबकि दूसरा Share Price Target 3400 से 3500 के बीच होने की सम्भावना है। अगर आप स्टॉप लॉस लगा रहे तो आप 2500 के पास स्टॉप लॉस रख सकते है।
1st Target | 2700 से 2800 |
2nd Target | 3400 से 3500 |
Stop Loss | 2500 |
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2040
Bajaj Housing Finance Share Price Target 2040 को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट ने अपनी राय में बताया की 2040 तक BHFL एक होम फाइनेंस लीडर कंपनी बन जायगी। एक्सपर्ट्स का 2040 में पहला Share Price Target 4200 से 4300 के बीच तय हुआ है जबकि दूसरा Share Price Target 5000 से ऊपर तय हुआ है। स्टॉप लॉस की बात करे तो आप 4000 को अपना स्टॉप लॉस बना सकते है।
1st Target | 4200 से 4300 |
2nd Target | 5000 से ऊपर |
Stop Loss | 4000 |
क्या बजाज फाइनेंस अभी खरीदने के लिए एक अच्छा स्टॉक है?
हाल ही में आई एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट को देखे तो 12 एक्सपर्ट्स ने BHFL के स्टॉकस को Strong Buy के पक्ष में सलाह दी है और 8 एक्सपर्ट्स ने इसे सिर्फ Buy के पक्ष में सलाह दी है। कुछ 3 एक्सपर्ट्स ऐसे भी जिन्होंने BHFL के शेयर को Sell करने सलाह दी है। अब आप अपने एक्सपर्ट्स की राय के हिसाब डिसिशन बना सकते है।
Conclusion :- दोस्तों स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपको मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लेना अनिवार्य है लेकिन हमारे ब्लॉग से न्यूज़ पढ़ने के बाद आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें सलाह लेकर जरूर पैसे निवेश करें क्योंकि हमारे वित्तीय सलाहकार द्वारा दिए गए टारगेट प्राइस के आंकड़े अनुमानित होते हैं।
Disclaimer :- हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉक में सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।