नमस्कार दोस्तों अगर आप Bel Share Price Target 2025 के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है। दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको शेयर मार्किट एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई सही जानकारी साझा करेंगे ताकि आप Bel Share में आत्मविश्वास के साथ निवेश कर अच्छे रिटर्न का लाभ उठा पाए। Bel Share Price Target 2025 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग को निचे तक पढ़े ताकि आपकी जानकारी अधूरी न रहे।
BEL Company Information
जैसा की आप सब जानते है की BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) एक भारत सरकार की एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो ग्राउंड लेवल और एयरोस्पेस के लिए तरह तरह के इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाती है। BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) रक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाती है। BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) कंपनी की स्थापना 1954 में हुई थी। 1 नवंबर 2002 को BEL कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5.06 रुपये की कीमत पर थे। Bel कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानने के बाद हम Bel Share Price Target 2025 के टार्गेट्स बताएँगे।
BEL Shareholding Pattern
Promoters | 51.14% |
Retailers | 9.74% |
Mutual Funds | 16.08% |
Insurance Companies | 2.68% |
Foreign Investors | 17.43% |
BEL Share Fundamental
BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) कंपनी भारत की टॉप कंपनियों में से एक है और इसके फंडामेंटल कुछ इस प्रकार है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी की Market Cap की बात करे तो इसकी Market Cap 2.09LCr के लगभग है। अगर हम कंपनी के P/E ratio की बात करे तो यह 49.00 जो की बहुत ही अच्छा है। BEL की रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) की बात करे तो यह 24.38 है जो की काफी बढ़िया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की बुक वैल्यू 22.34 है।
Market Cap | 2.09LCr |
P/E Ratio | 49.00 |
ROI | 24.38 |
Book Value | 22.34 |
Face Value | 1.00 |
52 Week High | 340.50 |
52 Week Low | 127 |
BEL Company Share Performance
BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) कंपनी के शेयर शुरू से ही काफी अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे है और एक्सपर्ट्स का कहना है की आने वाले समय में BEL कंपनी के शेयर काफी अच्छा रिटर्न दे सकते है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 97% रिटर्न दिया है वही पिछले 6 महीने की परफॉरमेंस में शेयर की 40% ग्रोथ हुई है।
ये भी पढ़े : Zen Technologies Share Price Target 2025 : 5 दिन से लगातार गिरावट जारी है जाने क्या है टारगेट प्राइस।
5 Day | -4.17% |
6 Months | 40% |
1 Year | 97% |
5 Year | 690% |

Bel Share Price Target 2025
Bel Share Price Target 2025 के टार्गेट्स के बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है की कंपनी 2025 में बुलिश ट्रेंड के चलते एक नया आल टाइम बनाएगी। इसको नज़र में रखते हुए एक्सपर्ट्स ने कंपनी का पहला Bel Share Price Target 2025 398 तय किया है। अगर ऐसी तेज़ी साल के अंत तक रही तो कंपनी अपना दूसरा टारगेट प्राइस 450 भी छू सकती है। Bel Share Price Target 2025 के बाद अगर स्टॉप लॉस की बात की जाये तो एक्सपर्ट्स ने 250 को स्टॉप लॉस तय किया है।
1st Target Price | 398 |
2nd Target Price | 450 |
Stop Loss | 250 |
Bel Share Price Target 2030
Bel Share Price Target 2030 की बात की जाये तो एक्सपर्ट्स का मानना है भारत में तेज़ी से बढ़ता हुआ डिफेन्स सिस्टम और एयरोस्पेस के बेहतरीन भविष्य को देखते हुए कंपनी 2030 तक एक नए अवतार में होगी। जिसके चलते एक्सपर्ट्स ने Bel Share Price Target 2030 के लिए पहला टारगेट प्राइस 750 तय किया है। जबकि सुनहरे भविष्ये को नज़र में रखते हुए दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 850 से 900 के बीच तय किया है। स्टॉप लॉस की बात की जाये तो यह 700 तय किया गया है।
1st Target Price | 750 |
2nd Target Price | 850 से 900 |
Stop Loss | 700 |
Bel Share Price Target 2035
Bel Share Price Target 2035 की बात करे तो एक्सपर्ट्स का कहना है की कंपनी आने वाले समय में नई टेक्नोलॉजी पर काम करना चाहेगी जैसे एडवांस्ड राडार सिस्टम, कम्युनिकेशन सलूशन इन सब नए इनोवेशन के चलते इन्वेस्टर अपना इंटरेस्ट कंपनी के ऊपर दिखाएंगे। इसके चलते एक्सपर्ट्स ने अपना पहला प्राइस टारगेट 1300 तय किया है। जबकि दूसरे प्राइस टारगेट की बात की जाये तो यह 1450 तय किया गया है। एक्सपर्ट ने स्टॉप लॉस लगाने वालो के लिए 1150 का आंकड़ा तय किया है।
1st Target Price | 1300 |
2nd Target Price | 1450 |
Stop Loss | 1150 |
Expert’s Analysis Rating
Bel Share Price Target 2025,2030,2035 को लेकर कुल 24 एक्सपर्ट्स ने अपनी रेटिंग दी है। जिनमे से 12 एक्सपर्ट्स ने टारगेट प्राइस को लेकर Strong Buy की रेटिंग दी है जबकि 9 एक्सपर्ट्स ने सिर्फ Only Buy की रेटिंग दी है। बचे हुए 3 एक्सपर्ट्स ने अपनी रेटिंग Hold और Sell की श्रेणी में दी है। इन सभी रेटिंग को देखते हुए ये टारगेट तय किये गए है।
FAQ
Q1. What is the price of BEL stock in 2030?
Ans. Bel Target Price For 2030 is 750
Q2. बेल शेयर का भविष्य क्या है?
Ans. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों का भविष्य कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे – रक्षा क्षेत्र में वृद्धि ,नए अनुबंध और प्रोजेक्ट्स,तकनीकी नवाचार,लाभांश और वित्तीय प्रदर्शन। जो इसके भविष्य को स्थिर बना सकते हैं।
Q3. क्या बेल के शेयर खरीदना अच्छा है?
Ans. BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) के शेयरों में निवेश करना अच्छा हो सकता है. इस कंपनी के शेयर खरीदने के पीछे मुख्य कारक है जैसे- स्थिरता और सरकारी समर्थन,नवरत्न का दर्जा,मजबूत वित्तीय प्रदर्शन,दीर्घकालिक विकास की संभावना।
ये भी पढ़े : Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 : मालामाल करने वाले इस स्टॉक के पीछे लोग हुए पागल
Conclusion
दोस्तों यदि स्टॉक मार्केट से अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आप बिना जानकारी लिए ही किसी भी शेयर में पैसे निवेश कर देते हैं तो आप ऐसे रिटर्न प्राप्त करने की संभावना कम हो सकती है इसीलिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करें आप सभी को बता दें कि हमारे
इस ब्लॉग में दिए गए Bel Share Price Target 2025 के सारे ही आंकड़े अनुमानित होते हैं और एक्सपर्ट यह आंकड़े अनुमान लगाकर ही बताते हैं सटीक Bel Share Price Target 2025 समझ कर पैसे निवेश न करें और किसी भी कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।
Disclaimer
इस ब्लॉक में हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।