Yes Bank Share Price Target 2024 : शेयर में गिरावट से परेशान निवेशक, अभी देखे टारगेट प्राइस

Yes Bank Share Price Target 2024 in hindi

Yes Bank Share Price Target 2024: नमस्कार दोस्तों अगर आप एक बेहतर शेयर की तलाश में है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। इस ब्लॉग में हम आपको Yes Bank Share Price Target 2024 के बारे में वो सारी जानकारी देंगे जो हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा बताई गयी है।

अगर आप भी Yes Bank Share Price Target 2024 में इन्वेस्ट करना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और जाने की कैसे आप इसमें इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

Yes Bank Information

Yes Bank एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना 2004 में हुई थी। बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। Yes Bank लोगो को अनेक सुविधाएं देने में कामयाब हुआ है जैसे की बचत खाता ,ऋण ,निवेश आदि। वर्ष 2020 में वित्तीय संकट से झूझने के बाद भी बैंक ने दोबारा अपने आप को पहले से बेहतर खड़ा किया है।

भविष्य में बैंक डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी में निवेश कर रहा है। फिनटेक कंपनियों के साथ साझेदारी कर के बैंक नई तकनीकी सेवाओं और समाधानों को अपनाने की कोशिश कर रहा है।

Yes Bank Share Holding Pattern

अब हम Yes Bank के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में बात करेंगे। Yes Bank की सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग 38.12% है जो की अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स के पास है। 34.61% शेयर होल्डिंग के साथ रिटेलर्स दूसरे नंबर पर है। अगर हम फॉरेन इंस्टीटूशन्स की बात करते है तो इनके पास कंपनी का 27.07% शेयर होल्डिंग है। म्यूच्यूअल फंड्स के पास भी बैंक की 0.19% शेयर होल्डिंग मौजूद है।

  Other Domestic Institutions   38.12%
  Retailers   34.61%
  Foreign Institutions   27.07%
  Mutual Funds   0.19%

Yes Bank Share Fundamental

अब हम बात करेंगे बैंक के share fundamental के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी का मार्किट कैप 73031 Cr. है जो की एक काफी बड़ा अमाउंट है। अगर बैंक का P/E ratio देखा जाए तो बैंक का P/E ratio 51.00 है। बैंक के ROE पर नजर डाली जाए तो बैंक का ROE 3.05 है। अगर हम बैंक के Div. Yield की बात करते है तो बैंक का Div. Yield 0.00 है।

अगर हम बात करें कंपनी की बुक वैल्यू और फेस वैल्यू की तो आपको बता दे की कंपनी की बुक वैल्यू 14.57 तथा फेस वैल्यू 2.00 है। अगर हम बैंक के 52 वीक हाई लौ की बात करें तो बैंक का 52 वीक लौ 15.70rs रहा है तथा 52 वीक हाई 32.85rs रहा है।

  Market Cap   73031 Cr
  P/E ratio   51.00
  ROE   3.05
  Div. Yield   0.00
  Book Value   14.57
  Face Value   2.00
  52 Week Low   15.70
  52 Week High   32.85

Yes Bank Share Performance

अब हम बैंक के share performance की बात करेंगे। बैंक का शेयर परफॉरमेंस कुछ सालो से बहुत अच्छा नहीं रहा है क्योंकि बैंक वर्ष 2020 में एक बहुत बड़े वित्तीय संकट से गुजरा था लेकिन RBI की मदद से बैंक ने अपने पैर वापस जमा लिए है और आने वाले समय में ये बेहतर परफॉर्म करने वाला है। एक्सपर्ट्स का मानना है की बैंक अभी इतनी रिकवरी नहीं कर पाया है लेकिन आने वाला समय yes bank के लिए बेहतर होने वाला है।

अगर हम लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस की बात करें तो बैंक ने 5 साल में -65.95% का रिटर्न दिया है और बात अगर 1 साल की करी जाए तो एक साल में बैंक ने सिर्फ 27.54% का रिटर्न दिया है।

अगर हम बैंक की शार्ट टर्म परफॉरमेंस देखते है तो बैंक ने 6 महीने में -1.93% का रिटर्न दिया है और 1 महीने में -3.83% का रिटर्न हमे दिया है जो की काफी निराशजनक है लेकिन एक्सपर्टस का मानना है की बैंक ने अब खुद को संभाल लिया है जिस वित्तीय संकट से पहले बैंक गुजर रहा था अब उस से निकल चूका है और इन्वेस्टर्स भी अब बैंक पर पूरा भरोसा कर रहे है आगे आने वाले समय में बैंक आपको बेहतर परिणाम दे सकता है।

  5 Year  -65.95%
  1 Year    27.54%
  6 Month  -1.93%
  1 Month  -3.83%

Yes Bank Share Price Target 2024

Yes Bank Share Price Target 2024 की बात की जाए तो आपको बता दे की बैंक के शेयर कई चीज़ो पर निर्भर होते है। जैसे की भारत की अर्थव्यवस्था और बैंकिंग सेक्टर की स्थिति भी शेयर के प्राइस पर असर डाल सकती है। हमारे एक्सपर्ट्स ने 2024 के लिए निम्न टार्गेट्स तय किए है जो आप निचे देख सकते है।

1st Target 30
2nd Target 33
Stop Loss 28

Yes Bank Share Price Target 2025

अगर हम Yes Bank Share Price Target 2025 की बात करे तो आपको बता दे की यस बैंक ने अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारकर फिर से लाभ कमाना शुरू कर दिया है। बैंक में जमा की गई राशि पिछले वर्ष की तुलना में 13% से अधिक बढ़कर 2,19,369 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वापिसी के बाद अगर हम स्टॉक प्राइस को देखे तो यस बैंक की कीमते वापिस से ऊपर की और बढ़ रही है। एक्सपर्ट्स द्वारा तय किए टार्गेट्स आप निचे देख सकते है।

1st Target 40
2nd Target 48
Stop Loss 37
Yes Bank Share Price Target 2030

जैसा की चार्ट में देख सकते है की यस बैंक अब फिर से वापिसी कर रहा है इतनी मुस्किलो के बाद अब यस बैंक शेयर तेज़ी से ग्रो कर रहे है। यस बैंक शेयर्स ने जिस तरह रिकवरी कर रहे है उसे देख एक्सपर्ट्स ने निम्न टार्गेट्स तय किए है जो आप निचे देख सकते है।

1st Target 100
2nd Target 150
Stop Loss 90
Yes Bank Share Price Target 2035

भारतीय रिज़र्व बैंक और कई बड़ी कम्पनियो की साहयता से यस बैंक के शेयर पर निवेशक फिर से भरोसा दिखा रहे है। आने वाले समय को लेकर निवेशक इसमें निवेश कर सकते है. हलाकि आप अपने एक्सपर्ट्स की राय जरूर ले। हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा तय किये टार्गेट्स निचे लिखे हुए है।

1st Target 400
2nd Target 500
Stop Loss 380
Yes Bank Share Price Target 2040

आपको बता दे की एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में बैंकिंग सेक्टर काफी तेज़ी से ग्रो करने वाला है। यस बैंक के शेयर में भी इसका फायदा देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स ने 2040 को लेकर निम्न टार्गेट्स तय किए हिअ जो अप्प निचे देख सकते है।

1st Target 680
2nd Target 740
Stop Loss 630

FAQ 

Q1.  यस बैंक का फ्यूचर प्राइस क्या है?
Ans. यस बैंक का फ्यूचर प्राइस कई कारको पर निर्भर करता है। एक्सपर्ट्स द्वारा तय किया गया औसत फ्यूचर प्राइस 32 हो सकता है।

Q2.  क्या यस बैंक ओवरवैल्यूड है?
Ans. यस बैंक की वर्तमान स्थिति और शेयर मूल्य का विश्लेषण करने के लिए फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों विश्लेषण की आवश्यकता है। अगर बैंक की वित्तीय स्थिति और बाजार के रुझान की तरफ देखते हैं तो शेयर मूल्य अत्यधिक बढ़ चुका है, तो इसे ओवरवैल्यूड माना जा सकता है।

Q3.  क्या यस बैंक लाभांश का भुगतान करेगा?
Ans. यस बैंक का लाभांश भुगतान उसकी वित्तीय स्थिति और प्रॉफिट पर निर्भर करता है। अगर बैंक प्रॉफिट में है और BOD  प्रॉफिटेबल घोषित करने का निर्णय लेते हैं, तो बैंक लाभांश भुगतान कर सकता है।

Conclusion

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट से अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आप बिना किसी जानकारी के शेयर में पैसे निवेश कर देते हैं तो आप ऐसे रिटर्न प्राप्त करने की संभावना कम हो सकती है इसीलिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करें।

इस ब्लॉग में दिए गए Yes Bank Share Price Target 2024 के सारे ही आंकड़े अनुमानित होते हैं और एक्सपर्ट यह आंकड़े अनुमान लगाकर ही बताते हैं सटीक Yes Bank Share Price Target 2024 समझ कर पैसे निवेश न करें और किसी भी कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़े : Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 : मालामाल करने वाले इस स्टॉक के पीछे लोग हुए पागल

Disclaimer

Equitrend.in पर हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*