Blue Star Share Price Target 2025 : क्या ब्लू स्टार के शेयर अगले साल भी देंगे तगड़ा रिटर्न? जानें नए टारगेट

Blue Star Share Price Target 2025 : दोस्तों अगर आप शेयर मार्किट में निवेश करके अच्छा प्रॉफिट बनाने की सोच रहे है तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएँगे जो आपको जबरदस्त रिटर्न देगा। आज के इस ब्लॉग में हम Blue Star Share Price Target 2025 के बारे में बताएँगे। जिसमे निवेश कर आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

एक्सपर्ट्स द्वारा बताये गए Blue Star Share Price Target 2025 से अच्छा रिटर्न पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को अच्छे से पढ़े ताकि आपकी जानकारी अधूरी न रह जाए।

Blue Star Company Information

आपको बता दे की ब्लू स्टार कंपनी भारत की जानी मानी कम्पनियो में से एक है। ब्लू स्टार कंपनी मुख्य रूप से एयर कंडीशनिंग, कमर्शियल रेफ्रिजरेशन और वाशिंग मशीन जैसे उत्पादों का निर्माण करती है। यह कंपनी एयर कंडीशनिंग (AC) की कैटेगरी में सबसे सर्वश्रेस्ठ कंपनी मानी जाती है।

Blue Star Company की स्थापना 1943 में हुई थी और कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। आपको बता दे की शरुआत में कंपनी के शेयर का मूल्य मात्र 3 रुपए से शुरू हुआ था जो आज नई ऊचाइयों को छू रहा है।

Blue Star Share Holding Pattern

अगर हम ब्लू स्टार कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करे तो यह काफी अच्छा है। अगर कंपनी के प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग की बात की जाए तो कंपनी के प्रमोटर्स के पास 36.52% की शेयर होल्डिंग मौजूद है। इसके अलावा कंपनी के 63.68% शेयर होल्डिंग पब्लिक के पास मौजूद है। कंपनी की शेयर होल्डिंग में बस प्रमोटर्स और पब्लिक का कब्ज़ा है।

Promoters36.52%
Public63.68%

Blue Star Ltd. Share Fundamental

ब्लू स्टार लिमिटेड के शेयर फंडामेंटल की बात करे तो इस कंपनी के शेयर फंडामेंटल कुछ इस प्रकार है – कंपनी के मार्किट वैल्यू की बात करे तो इसकी मार्किट वैल्यू 39,743.28 Cr. है। वही अगर कंपनी के P/E Ratio की बात की जाए तो कंपनी का P/E Ratio 91.05 है। इसके अलावा अगर हम कंपनी के DIV. YIELD की बात करे तो यह 0.36% है।

ब्लू स्टार कंपनी के ROE की बात करे तो इसका ROE 19.39% है। कंपनी की बुक वैल्यू और फेस वैल्यू भी बहुत बढ़िया है। अगर हम बुक वैल्यू की बात करे तो कंपनी की बुक वैल्यू 129.25 है। जबकि कंपनी की फेस वैल्यू सिर्फ 2 है।

Market Cap39,743.28 Cr.
P/E Ratio91.05
DIV. YIELD0.36%
ROE19.39%
Book Value129.25
Face Value2

Blue Star Share Price Performance

कंपनी के शेयर परफॉरमेंस की बात की जाए तो कंपनी के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न देखर निवेशकों को मालामाल किया है। कंपनी के पिछले 3 साल का ROE को 22.57% है जो की कंपनी ने काफी अच्छा मेन्टेन किया हुआ है। अगर हम कंपनी के पिछले सालो की शेयर परफॉरमेंस की बात तो कंपनी ने पिछले एक साल के अंदर 141.78% का जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों को काफी खुश किया है।

वही अगर कंपनी के पिछले 5 साल की परफॉरमेंस की बात करे तो कंपनी ने 390.03% का रिटर्न दिया है. इसके अलावा कंपनी ने 6 महीने के टाइम फ्रेम के अंदर 50.47% का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने के अंदर 12.55% का रिटर्न देने में कामयाब रही है। कंपनी अभी अपने पीक परफॉरमेंस पर है क्योंकि कंपनी हर रोज़ ऊपर सर्किट लगा रही है।

कंपनी के 52वीक हाई और लौ परफॉरमेंस की बात करे तो कंपनी का 52 वीक हाई 1988 रुपए रहा है जबकि कंपनी का 52 वीक लो 783 रहा है।

1Year Return141.78%
5 Year Return390.03%
6 Month Return50.47%
1 Month Return12.55%
52 Week High1988
52 Week Low783

Blue Star Share Price Target 2025

Blue Star Share Price Target 2025 की बात की जाए तो आपको बता दे की कंपनी पिछले कुछ सालो से काफी तकड़ा रिटर्न दे रही है और फ़िलहाल करंट में हर रोज़ ऊपर सर्किट को छू रही है। ब्लू स्टार कंपनी भारत की स्रवश्रेठ कंपनी में से एक है यह अपने कॉम्पिटिटर से भी बहुत आगे है। ब्लू स्टार कंपनी के प्रोडक्ट का भी ग्राहकों में खूब दबदबा है। जिसके चलते एक्सपर्ट्स ने निम्न टार्गेट्स तय किए है जो आप निचे देख सकते है।

1st Target2600
2nd Target2700
Stop Loss2500

Blue Star Share Price Target 2025 2030

एक्सपर्ट्स का मानना है की 2030 तक ब्लू स्टार कंपनी अपनी नई ऊंचाइयों को छुयेगी, क्योकि आपको बता दे की कंपनी ने अपना ROE और ROCE काफी अच्छा मेन्टेन किया हुआ है। साथ ही कंपनी के Revenue में हर साल ग्रोथ देखने को मिल रही है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है की कंपनी के शेयर आने वाले दौर में जबरदस्त रिटर्न दे सकते है। एक्सपर्ट्स द्वारा तय टारगेट आप निचे देख सकते है।

1st Target4500
2nd Target4800
Stop Loss4300
Blue Star Share Price Target 2035

वर्तमान डेटा और उद्योग में रिजल्ट के आधार पर, 2035 तक ब्लू स्टार का शेयर मूल्य  काफी बढ़ सकता है, कुछ बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कंपनी अपने विस्तार और तकनीकी नवाचार में निवेश करती रहती है, तो इसका शेयर कई गुना बढ़ सकता है। एक्सपर्ट्स ने ये भी बताया है की अगर ब्लू स्टार की वित्तीय स्थिति और मुनाफे में हो रही वृद्धि कंपनी के शेयर की कीमत को मजबूत बनाए रखेगी। अगर कंपनी अपने राजस्व और लाभ में लगातार वृद्धि करती रहती है, तो कंपनी के शेयर का मूल्य बढ़ेगा।

1st Target6500
2nd Target6800
Stop Loss6300
Blue Star Share Price Target 2040

एक्सपर्ट्स का कहना है की जैसे जैसे भारत में हर साल गर्म जलवायु और शहरीकरण का विकास हो रहा है उससे एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन की मांग भी बढ़ती जा रही है। जिससे ब्लू स्टार को अपने बाजार का विस्तार करने का मौका मिलेगा। साथ ही ब्लू स्टार कंपनी नई तकनीकों में निवेश कर रही है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की आने वाला भविष्य ब्लू स्टार के लिए काफी सुनेहरा होगा। एक्सपर्ट्स द्वारा 2040 के लिए निर्धारित टारगेट आप निचे देख सकते है।

1st Target9500
2nd Target10000
Stop Loss9000

FAQ

Q1.  Is Blue Star a good buy?
Ans. ब्लू स्टार कंपनी की मज़बूती और बढ़ती मांग को देखते हुए यह एक Long Term Investments लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। एक्सपर्ट्स ने भी इसे Strong Buy की रेटिंग दी है।

Q2.  What is the dividend of Blue Star in 2024?
Ans. 2024 में, ब्लू स्टार ने प्रति शेयर 7 रुपए  का डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डिविडेंड तारीख 19 जुलाई, 2024 थी। उस समय कंपनी की डिविडेंड यील्ड लगभग 0.41% थी​ .

Q3.  What is the price target for Blue Star in 2025?
Ans. 2025 के लिए ब्लू स्टार लिमिटेड के शेयर प्राइस टारगेट 2600 है। जो इसके करंट प्राइस से लगभग 41-46% की संभावित वृद्धि को दर्शाता है।

Q4.  Will blue stock go up?
Ans. पिछले कई दिनों से ब्लू स्टार के स्टॉक ऊपर सर्किट लगा रहे है। इससे एक्सपर्ट्स का मानना है की शेयर जल्द ही बूम करने वाले है।

Q5.  क्या ब्लू स्टार एक अच्छी खरीद है?
Ans. हाँ, ब्लू स्टार को 12 एक्सपर्ट्स में से 10 ने Strong Buy का सिग्नल दिया है जबकि 2 एक्सपर्ट्स ने इसे सिर्फ खरीद की रेटिंग दी है।

Conclusion

ब्लू स्टार का शेयर भविष्य में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकता है, लेकिन निवेश करने से पहले कंपनी की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं का विश्लेषण करना महत्वपूर्ण है। आप सभी को बता दें कि यदि आपने हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद अगर आप Blue Star Share Price Target 2025 में पैसा निवेश करने जा रहे हैं तो आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें। स्टॉक मार्किट में रिस्क शामिल है इसलिए अपने आधार पर निवेश करे।

ये भी पढ़े : Bel Share Price Target 2025 : इस शेयर के Indicator दिखा रहे बम्पर उछाल

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉक में सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friend my name is Ashish, founder of equitrend, leverages 2 years of blogging experience to provide clear, reliable financial insights. From stocks and IPOs to mutual funds, I’m here to guide you through the financial landscape.

Leave a Comment