Jamna Auto Share Price Target 2025 : क्या Jamna Auto के शेयर 2025 में निवेशकों को बड़ा तोहफा देंगे?

Jamna Auto Share Price Target 2025 in hindi

Jamna Auto Share Price Target 2025: नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी बेहतर शेयर की तलाश में है तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। आज हम आपसे Jamna Auto Share Price Target 2025 के बारे में एक्सपर्ट्स द्वारा बताई गयी सभी बातें शेयर करेंगे और बताएंगे की आने वाले समय में शेयर आपको कैसा रिटर्न देने वाला है।

अगर आप भी Jamna Auto Share Price Target 2025 के बारे में जान ने के इच्छुक है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें ताकि आपकी जानकारी अधूरी न रहे।

Jamna Auto Company Information

Jamna Auto Company की स्थापना 1954 में हुई थी ,जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह कंपनी एक प्रमुख भारतीय ऑटोमोटिव कम्पोनेंट निर्माता है। मजबूत घरेलू बाजार के अलावा, जामना ऑटो ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है।

Jamna Auto Company Share Holding Pattern

Jamna Auto Share Price Target 2025 ब्लॉग में अब हम कंपनी की शेयर होल्डिंग की बात करेंगे। प्रमोटर्स के पास कंपनी की सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग है। प्रमोटर्स के पास कंपनी की 49.94% शेयर होल्डिंग है। दूसरे नंबर की बात करी जाए तो 34.83% के साथ रिटेलर्स अपनी शेयर होल्डिंग बनाये हुए है।

बात अगर फॉरेन इंस्टीटूशन्स और म्यूच्यूअल फंड्स की करी जाए तो फॉरेन इंस्टीटूशन्स के पास कंपनी की 8.96% शेयर होल्डिंग है तथा म्यूच्यूअल फंड्स के पास कंपनी की 6.15% शेयर होल्डिंग है। अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन के पास भी कंपनी की 0.12% शेयर होल्डिंग है।

  Promoters   49.94%
  Retailers   34.83%
  Foreign Institutions   8.96%
  Mutual Funds   6.15%
  Other Domestic Institution   0.12%

Jamna Auto Company Share Fundamental

अब Jamna Auto Share Price Target 2025 ब्लॉग में हम कंपनी के शेयर फंडामेंटल की बात करेंगे। आप लोगो को बता दे की कंपनी की मार्किट कैप 5232 Cr. है। अगर कंपनी का P/E ratio और ROE देखा जाए तो आपको बता दे की कंपनी का P/E ratio 20.14 तथा कंपनी का ROE 29.41% है।

अब हम बात करेंगे DIV. Yield की तो आपको अवगत करवा दे की कंपनी का DIV. Yield 1.9% है। अगर कंपनी की बुक वैल्यू और फेस वैल्यू की बात की जाए तो कंपनी की बुक वैल्यू 23.34rs तथा कंपनी की फेस वैल्यू 1rs है। बात अगर हम करते है कंपनी के 52 week high और 52 week lowकी तो आपको बता दे की कंपनी का 52 week high 149.55 रहा है तथा कंपनी का 52 week low 102.40 रहा है।

  Market Cap   5232 Cr.
  P/E Ratio   20.14
  ROE   29.14%
  Div. Yield   1.9%
  Book Value   23.34rs
  Face Value   1rs
  52 Week Low   102.40
  52 Week High   149.55

Jamna Auto Company Share Price Performance

Jamna Auto Share Price Target 2025 ब्लॉग में हम बात करेंगे कंपनी की शेयर प्राइस परफॉरमेंस के बारे में। अगर हम लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी ने 5 साल में 226.87% का रिटर्न हमे दिया है। बात अगर करि जाए 1 साल के परफॉरमेंस की तो हम आपको बता दे की कंपनी ने एक साल में इन्वेस्टर्स को 3.43% का रिटर्न दिया है जो की काफी काम है।

अब हम कंपनी की शार्ट टर्म परफॉरमेंस की बात करेंगे कंपनी ने 6 महीने में सिर्फ 1.20% का रिटर्न दिया है और बात अगर एक महीने की करी जाए तो कंपनी ने एक महीने में -0.57% का रिटर्न हमे दिया है। ओवरआल देखा जाए तो कंपनी एक बार अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी अपने कमजोर तथ्यों पर तेजी से काम कर रही है तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है की आने वाले समय में कंपनी इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न देने में कामयाब जरूर होगी।

  5 Year   226.87%
  1 Year   3.43%
  6 Month   1.20%
  1 Month  -0.57%

Jamna Auto Share Price Target 2025

Jamna Auto Share Price Target 2025 के बारे में बात करे तो आपको बता दे की एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी के शेयर में 2025 में 25 se 30% की वृद्धि देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स ने 2025 के लिए पहला टारगेट 190 तय किया है जबकि दूसरे टारगेट की बात की जाए तो दूसरा टारगेट 200 तय किया गया है। स्टॉक मार्किट में वित्तये जोखिम शामिल है इसलिए आप स्टॉप लोस्स 180 रख सकते है.

1st Target 190
2nd Target 200
Stop Loss 180

Jamna Auto Share Price Target 2030

अगर हम कंपनी के 2030 के टारगेट प्राइस की बात करे तो एक्सपर्ट्स के अनुसार पहला टारगेट 420 हो सकता है जबकि दूसरा टारगेट प्राइस 450 हो सकता है। कंपनी शुरू से ही अपने निवेशकों को सकारात्मक रिजल्ट दे रही है। कंपनी के पिछले प्रदर्शन और विस्तार को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने राय दी है की आने वाले समय में कंपनी के शेयर में वृद्धि होना तय है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉपलॉस 400 के प्राइस को रखा है।

1st Target 420
2nd Target 450
Stop Loss 400

Jamna Auto Share Price Target 2035

जामना शेयर 2035 तक कितना बढ़ सकते है इस बारे एक्सपर्ट्स ने बताया है की इस दौरान कंपनी की वित्तीय स्थिति और बाजार की स्थिति में सुधार होने की संभावना है जिससे इसके शेयर की कीमते बढ़ सकती है। 2035 के लिए एक्सपर्ट्स ने पहला टारगेट 700 तय किया है जबकि दूसरा टारगेट प्राइस 730 तय किया है। स्टॉपलॉस की बात करे तो 2035 के लिए स्टॉपलॉस 680 तय किया गया है।

1st Target 700
2nd Target 730
Stop Loss 680

Jamna Auto Share Price Target 2040

अगर कंपनी की विकास दर और वित्तीय प्रदर्शन 2030 और 2035 के आंकड़ों के हिसाब से चलता है तो कंपनी के शेयर में 2040 में काफी फायदा मिलेगा। अगर कंपनी के शेयर प्राइस हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा बताये 2035 के शेयर प्राइस को हिट करते है तो कंपनी के 2040 शेयर प्राइस टारगेट कुछ इस प्रकार होंगे। पहला ,दूसरा और स्टॉपलॉस के टारगेट आप निचे देख सकते है।

1st Target 1000
2nd Target 1200
Stop Loss 900

FAQ

Q1.  What is the price target for JAMNAAUTO in 2025?
Ans.

Year Target Price Analyst
2024 155 Analyst A
2025 190 Analyst B
2026 240 Analyst C


Q2. Who are the clients of JAMNAAUTO?
Ans. JAMNAAUTO के प्रमुख ग्राहक में टाटा मोटर्स, महिंद्रा & महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, और अदानी ग्रुप शामिल हैं।

Q3.  Is JAMNAAUTO a good buy?
Ans. हाँ, Jamna Auto में निवेश करना एक अच्छा निवेश माना जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप ब्लॉग पढ़ सकते है।

Conclusion

Jamna Auto Share Price Target 2025 के शेयर इन्वेस्ट करने से पहले, निवेशकों को कंपनी की वित्तीय स्थिति, बाजार की मांग, और उद्योग की प्रवृत्तियों का Analysis करना चाहिए।

आपको हमारे ब्लॉग में दी जानकारी एक्सपर्ट्स एक्सपर्ट्स की खुद की राय है हमारे बताये Jamna Auto Share Price Target 2025 शेयर में निवेश करने से पहले अपने खुद के एक्सपर्ट की राय जरूर ले ताकि आप अच्छे से निवेश करके लाभ प्राप्त कर सके।

ये भी पढ़े : Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 : मालामाल करने वाले इस स्टॉक के पीछे लोग हुए पागल

Disclaimer
हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉग की सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*