PFC Share Price Target 2025 : गिरावट के संकेत या बढ़त? जानें टारगेट प्राइस

PFC Share Price Target 2025

PFC Share Price Target 2025 : नमस्कार दोस्तों अगर आप यह एक बेहतर शेयर की तलाश में आये है तो आज आपकी तलाश खत्म होगयी है। आज हम आपसे PFC Share Price Target 2025 ब्लॉग पोस्ट में वो सभी बातें सांझा करेंगे जो हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा बताई गयी है।

अगर आपको भी PFC Share Price Target 2025 के बारे में जानना है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें ताकि आपकी कोई भी जानकारी अधूरी न रह जाए।

PFC (Power Finance Corporation) Information

यह भारत की एक प्रमुख वित्तीय संस्था है जिसकी स्थापना 1986 में हुई थी और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। संस्था का मुख्य कार्य विद्युत ऊर्जा को देश में बढ़ावा देना है जिसके लिए यह संस्था ऋण भी प्रदान करती है। यह शेयर बाजार की सूचि में भी है तथा लगातार लोगो को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब हुई है।

संस्था फ़िलहाल सौर ऊर्जा तथा पवन ऊर्जा में निवेश करने की योजना बना रही है क्युकी संस्था का मैंन मोटिव ही देश में विद्युत् ऊर्जा को बढ़ावा देना है।

PFC Share Holding Pattern

PFC Share Price Target 2025 ब्लॉग पोस्ट में अब हम आपको कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानकारी देंगे। आपको बता दे की कंपनी की सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है जो की टोटल शेयर होल्डिंग का 55.99% है। दूसरे नंबर की बात करे तो 17.93% शेयर होल्डिंग के साथ फॉरेन इंस्टीटूशन दूसरे नंबर पर है।

बात अगर म्यूच्यूअल फंड्स और रिटेलर्स की करी जाए तो म्यूच्यूअल फंड्स 11.65% शेयर होल्डिंग के साथ तीसरे नंबर पर है तथा रिटेलर्स के पास 9.00% शेयर होल्डिंग है। इतर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन के पास भी कंपनी की 5.43% शेयर होल्डिंग मौजूद है।

  Promoter   55.99%
  Foreign Institution   17.93%
  Mutual Funds   11.65%
  Retailer   9.00%
  Domestic Institution   5.43%

PFC Share Fundamental

PFC Share Price Target 2025 ब्लॉग पोस्ट में अब हम संस्था के शेयर फंडामेंटल की बात करेंगे। बात अगर कंपनी के मार्किट कैप की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी का मार्किट कैप 1.62L Cr. है। जो की एक बहुत बड़ी वैल्यू है। संस्था का P/E ratio देखा जाए तो आपको बता दे की कंपनी का P/E ratio 10.77 है। अगर कंपनी का ROE तथा Div. Yield देखा जाए तो आपको बता दे की कंपनी का ROE 19.49% है तथा इसका Div. Yield 2.8% है।

बात अगर कंपनी के बुक वैल्यू और फेस वैल्यू की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी की बुक वैल्यू 251.71rs तथा इसकी फेस वैल्यू 10rs है। अब हम संस्था के 52 week low तथा 52 week high पर नजर डालेंगे। संस्था का 52 week low 225.25rs रहा है तथा इसका 52 week high 580.35rs रहा है।

  Market Cap   1.62L Cr
  P/E Ratio   10.77
  ROE   19.49%
  Div. Yield   2.8%
  Book Value   251.71rs
  Face Value   10rs
  52 Week Low   225.25rs
  52 Week High   580.35rs

 

PFC Share Price Performance

PFC Share Price Target 2025 ब्लॉग पोस्ट में अब हम बात करेंगे कंपनी के शेयर प्राइस परफॉरमेंस के बारे में अगर हम कंपनी की लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी ने 5 साल में 501.75% रिटर्न दिया है जो की काफी अच्छा रिटर्न हम बोल सकते हैं। बात अगर 1 साल के रिटर्न की करी जाए तो कंपनी ने एक साल में इन्वेस्टर्स को 113.66% का रिटर्न हमे दिया है।

अगर हम कंपनी की शार्ट टर्म परफॉरमेंस को देखे तो कंपनी ने 6 महीने में 31.05% का रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है। बात अगर 1 महीने के रिटर्न की करी जाए तो कंपनी ने -2.71% रिटर्न हमे दिया है लेकिन घबराने वाली बात नहीं है downfall के बाद कंपनी अब वापस से अच्छा रिटर्न देने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी के शेयर अब और नीचे नहीं गिरेंगे अब इनके शेयर में बढ़ोतरी की आशा एक्सपर्ट्स द्वारा जगाई जा रही है।

  5 Year   501.75%
  1 Year   113.66%
  6 Month   31.05%
  1 Month  -2.71%

PFC Share Price Target 2025

PFC Share Price Target 2025 की बात करे तो एक्सपर्ट्स का मानना है की अगर सरकार ऊर्जा क्षेत्र में सुधार और नई परियोजनाओं पर ध्यान देती है तो इसका सीधा लाभ PFC के शेयर में देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट्स ने जो टार्गेट्स बताए है वो आप निचे देख सकते है।

1st Target 610
2nd Target 690
Stop Loss 580

PFC Share Price Target 2030

कंपनी के 2030 के टार्गेट्स की बात करे तो एक्सपर्ट्स द्वारा निर्धारित पहला टारगेट 900 है जबकि दूसरा टारगेट 1000 है। एक्सपर्ट्स का कहना है की अगर निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए जाते है तो स्टॉप लॉस अपने हिसाब से लगा सकते है एक्सपर्ट्स ने 800 के प्राइस को स्टॉप लॉस तय किया है।

1st Target 900
2nd Target 1000
Stop Loss 800
PFC Share Price Target 2035

2035 के लिए एक्सपर्ट्स की राय है की कंपनी शुरू से ही अच्छी स्थिति में रही है और अपने निवेशकों को मालामाल किया है। अगर कंपनी भविष्य को देखते हुए अपनी रणनीतियों में सुधार करती है तो कंपनी के शेयर आगे भी ऐसे ही बढ़ते रहेंगे। एक्सपर्ट्स ने 2035 के लिए जो टार्गेट्स बताये है आप उन्हें निचे टेबल में देख सकते है।

1st Target 1300
2nd Target 1400
Stop Loss 1200
PFC Share Price Target 2040
एक्सपर्ट्स ने 2040 के लिए फर्स्ट टारगेट 1900 के प्राइस को तय किया है। कंपनी की ग्रोथ और आने वाले समय में कंपनी की क्या डिमांड रहने वाली है इसके देखते हुए सेकंड प्राइस 2000 से 2100 के बीच तय किया है। 2040 के लिए 1800 के प्राइस को स्टॉप लॉस प्राइस तय किया गया है।
1st Target 1900
2nd Target 2000 से 2100
Stop Loss 1800

 

FAQ

Q.1 What Does PFC mean ?
Ans. PFC stands for Power Finance Corporation

Q. 2 क्या PFC में इन्वेस्ट करना फायदेमंद है ?
Ans. एक्सपर्ट्स का मानना है की PFC का शेयर आने वाले समय में अच्छा रिटर्न देने वाला है। इसलिए PFC में इन्वेस्ट करना फायदेमंद हो सकता है।

Q.3 PFC का मार्किट कैप क्या है ?
Ans. संस्था का मार्किट कैप 1 लाख 62 हज़ार करोड़ है।

Conclusion

अगर आप भी PFC Share Price Target 2025 को समझकर पैसा इन्वेस्ट करने जा रहे है तो आप एक बार अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य ले ताकि आपको फैसला करने में आसानी हो जाए।

हमारे ब्लॉग PFC Share Price Target 2025 की जानकारी अगर आपको पसंद आयी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर अपनी राय दे। हमारे वित्य सलाहकार द्वारा बताये गए टार्गेट्स के आंकड़े सोचे समझ होते है लेकिन उनके साथ ये अनुमानित भी होते है  इसलिए आपको सोच समझ कर ही फैसला लेना चाहिए।

ये भी पढ़े : Moil Share Price Target 2025, 2030, 2035, 2040, 2050 : कंपनी के शेयर में लग रहा अपर सर्किट चेक करें टारगेट प्राइस।

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉक में सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*