Vedanta Share Price Target 2025 : वेदांता के शेयर में अगला बड़ा कदम, जानें 2025 का टारगेट प्राइस

Vedanta Share Price Target 2025: हेलो दोस्तों यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहते है ,लेकिन आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और आप किसी एक्सपर्ट के द्वारा इसके बारे में जानकारी लेना चाहते है तो ऐसे लोगो के लिए हम इस ब्लॉग में  लेकर आये है Vedanta Share Price Target 2025 के बारे में जानकारी। शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स द्वारा इस शेयर की पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद कंपनी के शेयर टारगेट प्राइस बताये गए है।

आप सभी को बता दे की Vedanta कंपनी के शेयर में लगातार उतार -चढ़ाओ देखने को मिला है जिसने हमे यह सोचने पर मजबूर कर दिया है की क्या Vedanta Share Price Target 2025 में निवेश करना सही भी होगा या फिर नहीं। अगर आप भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप भी इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े।

Vedanta Company Information

अब हम आपको वेदांता कंपनी के बारे में बताएंगे। वेदान्ता रिसोर्सेज लिमिटेड एक वैश्विक विविध प्राकृतिक संसाधन कंपनी है। जिसका मुख्यालय लंदन में स्थित है। कंपनी की स्थापना अनिल अग्रवाल द्वारा की गयी थी। कंपनी तेल,खनन ,गैस ,बिजली आदि सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। हालांकि, कंपनी ने कुछ संचालन के कारण पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर आलोचना का सामना किया है, फिर भी यह प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनी हुई है।

Vedanta Company Share Holding Pattern

कंपनी की शेयर होल्डिंग की बात की जाए तो कंपनी के सबसे 56.38% शेयर प्रमोटर्स के पास है। दूसरे नंबर पर देखा जाए तो रिटेलर्स के पास कंपनी की  15.16% शेयर होल्डिंग मौजूद है। फॉरेन इंस्टीटूशन्स के पास भी कंपनी की 12.61% शेयर होल्डिंग है।

अगर हम अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन और म्यूच्यूअल फंड्स की बात करें तो आपको बता दे की अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन के पास कंपनी की 9.13% तथा म्यूच्यूअल फंड्स के पास कंपनी की 6.72% शेयर होल्डिंग मौजूद है।

  Promoters  56.38%
  Retailers  15.16%
  Foreign Institution  12.61%
  Other Domestic Institution  9.13%
  Mutual Funds  6.72%

Vedanta Company Share Fundamental

अगर कंपनी के शेयर फंडामेंटल की बात करी जाए तो कंपनी का मार्केट कैप 1,75,447 करोड़ रूपए है। कंपनी का ROE 9.81% है। कंपनी का P/E ratio 23.78 है। बात अगर कंपनी के Div. Yield की हो तो कंपनी का Div. Yield 6.55% है।

कंपनी की बुक वैल्यू और फेस वैल्यू देखि जाए तो आपको बता दे की कंपनी की बुक वैल्यू 199.48 रूपए है तथा कंपनी की फेस वैल्यू 1 रूपए है। अगर हम कंपनी का 52 वीक हाई और लौ देखते है तो आपको बता दे की कंपनी का 52 वीक हाई 506.75 रूपए तथा कंपनी का 52 वीक लौ 208 रूपए है।

  Market Cap  1,75,447 Crore
  P/E Ratio  23.78
  Div. Yield  6.55%
  ROE  9.81%
  Book Value  199.48 Rs
  Face Value  1 Rs
  52 Week High  506.75 Rs
  52 Week Low  208 Rs

Vedanta Company Share Performance

Vedanta Share Price Target 2025 से पहले हम आपको कंपनी की शेयर परफॉरमेंस के बारे में बताएंगे। अगर लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी ने 5 साल में 183.11% का रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है। बात अगर एक साल की करी जाए तो कंपनी ने एक साल में 99.96% का रिटर्न हमे दिया है।

कंपनी की शार्ट टर्म परफॉरमेंस को देखा जाए तो आपको बता दे की कंपनी ने 6 महीने में 65.99% का रिटर्न दिया है तथा एक महीने की बात करी जाए तो एक महीने में -2.89% का रिटर्न कंपनी ने इन्वेस्टर्स को दिया है। कंपनी के शेयर में गिरावट के बाद अब वापस से थोड़ा उछाल देखने को मिला है और एक्सपर्ट्स का मानना है की इस गिरावट के बाद कंपनी अब अपनी परफॉरमेंस को जरूर अच्छा करेगी इसलिए ये इन्वेस्टर्स के पास कंपनी में इन्वेस्ट करने का एक बेहतर समय है।

  5 Year  183.11%
  1 Year  99.96%
  6 Month  65.99%
  1 Month -2.89%

Vedanta Share Price Target 2025

Vedanta Share Price Target 2025 की बात की जाए तो 2025 के लिए इस कंपनी का टारगेट प्राइस एक्सपर्ट्स ने इस कंपनी की फंडामेंटल मज़बूती को देखते हुए तय किया है। स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट का कहना है की कंपनी के शेयर आने वाले समय में तेज़ी से बढ़ सकते है। इस चीज़ को देखते हुए एक्सपर्ट ने फर्स्ट टारगेट प्राइस 540 रुपए के प्राइस को अपना फर्स्ट टारगेट बनाया है। अगर कंपनी के शेयर में ऐसे ही वृद्धि देखने को मिलती है तो इसका सेकंड टारगेट प्राइस 580 रुपए के करीब पहुंच सकता है। एक्सपर्ट ने स्टॉप लॉस लगाने वालो के लिए 500 रुपए के प्राइस को स्टॉप लॉस प्राइस तय किया है।

फर्स्ट टारगेट540
सेकंड टारगेट580
स्टॉप लॉस500

Vedanta Share Price Target 2030

Vedanta Share Price Target 2030 की बात की जाए तो 2030 के लिए स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट ने कंपनी में आने वाली तेज़ी को देखते हुए तय किये है। एक्सपर्ट का कहना है की 2030 के लिए उनका फर्स्ट टारगेट प्राइस 790 है। अगर कंपनी ऐसे ही तेज़ी से ग्रो करती है तो कंपनी के शेयर के भाव भी तेज़ी से ऊपर उठेंगे। तेज़ी को देखते हुए एक्सपर्ट ने सेकंड टारगेट प्राइस 850 रुपए को तय किया है। एक्सपर्ट ने स्टॉप लॉस लगाने वालो के लिए 750 के प्राइस को स्टॉप लॉस प्राइस बताया है।

फर्स्ट टारगेट790
सेकंड टारगेट850
स्टॉप लॉस750
Vedanta Share Price Target 2035

Vedanta Share Price Target 2035 की बात करे तो कंपनी का टारगेट प्राइस साल 2035 के लिए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट द्वारा तय किया गया है मार्केट एक्सपोर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयर का पहला टारगेट प्राइस 1300 तक जा सकता है और यदि कंपनी के शेयर में अच्छी वृद्धि देखने को मिलती है तो सेकंड टारगेट प्राइस 1500 रुपए तक जा सकता है स्टॉप लॉस लगाने वालो के लिए एक्सपर्ट्स ने 1200 रुपए के प्राइस को स्टॉप लॉस प्राइस तय किया है।

फर्स्ट टारगेट1300
सेकंड टारगेट1500
स्टॉप लॉस1200
Vedanta Share Price Target 2040 

Vedanta Share Price Target 2040 की बात करे तो साल 2040 के लिए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट ने कंपनी के फंडामेंटल की मजबूती को देखते हुए शेयर का पहला टारगेट प्राइस तय किया है एक्सपर्ट का मानना है की कंपनी के शेयर में आने वाले समय में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है इसीलिए शेयर का पहला टारगेट प्राइस 2100 रुपए तक जा सकता है और यदि कंपनी के शेयर में अच्छी वृद्धि देखने को मिलती है तो सेकंड टारगेट प्राइस 2300 तक भी जा सकता है और स्टॉप लॉस लगाने वालो के लिए एक्सपर्ट ने 2000 रुपए के प्राइस को स्टॉप लॉस प्राइस तय किया है।

फर्स्ट टारगेट2100
सेकंड टारगेट2300
स्टॉप लॉस2000

FAQ’s

Q1. 2030 में वेदांता के लिए प्राइस टारगेट क्या है?
Ans. 2030 के लिए एक्सपर्ट ने वेदांता कंपनी के शेयर फंडामेंटल की मज़बूती को देखते हुए फर्स्ट टारगेट 790 तय किया है अगर तेज़ी इसी प्रकार बनी रहती है तो उसके लिए एक्सपर्ट ने सेकंड टारगेट प्राइस 850 रुपए तय किया है।

Q2. क्या वेदांत लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?
Ans. जी हाँ, वेदांता कंपनी की फंडामेंटल स्तिथि बहुत मज़बूत है जो कंपनी को लंबे समय तक प्रॉफिट बुक करने में समर्थ रखता है.

Q3. क्या वेदांत एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
Ans.वेदांत कंपनी एक क़र्ज़ मुक्त कंपनी नहीं है कंपनी पर अभी भी कुछ ऋण उधार है। परन्तु कंपनी के पास प्रयाप्त धन है ऋण चुकाने के लिए.

Conclusion

Vedanta Share Price Target 2025 को लेकर हमारे एक्सपर्ट द्वारा जो टारगेट आपको बताये गए है वे अनुमानित नहीं है। ये भविष्य में ऊपर निचे हो सकते है। अगर आप एक्सपर्ट द्वारा बताये गए टारगेट प्राइस में निवेश करने का प्लान कर रहे है तो अपने एक्सपर्ट की सलाह भी अवश्य ले। स्टॉक मार्किट में वित्तये जोखिम शामिल होता है इसलिए अपने आधार पर निवेश करने से बचे और एक्सपर्ट की सलाह ले।

Vedanta Share Price Target 2025 को लेकर अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। साथ ही अगर आप किसी दूसरी कंपनी के स्टॉक मार्किट प्राइस टारगेट को जानने की दिलचस्पी रखते है तो वो भी आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है.  हम आप तक जल्द से जल्द सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़े : Rites Share Price Target 2025 : भविष्य में कितना बढ़ेगा आपका निवेश

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉक में सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

 

 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment