Mankind Pharma Share Price Target 2025 : शेयर में बढ़ती तेज़ी के बीच जाने अगले टारगेट प्राइस

Mankind Pharma Share Price Target 2025 forecast

Mankind Pharma Share Price Target 2025: हेलो दोस्तों आज हम आपको ऐसे शेयर की जानकारी देने वाले है जो सच में एक मल्टीबैगर शेयर है और ये शेयर आपकी किस्मत खोल सकता है। यह एक ऐसा शेयर है जो पिछले कई सालों से इन्वेस्टर्स को लगातार अच्छे रिटर्न दे रहा है और भविष्य में भी ऐसे ही रिटर्न्स देता रेहगा।

अगर आप भी Mankind Pharma Share Price Target 2025 के बारे में जानना चाहते हो तो ये ब्लॉग पोस्ट पूरा पढ़ें ताकि आपकी जानकारी अधूरी न रहे क्युकी Mankind Pharma Share Price Target 2025 ब्लॉग पोस्ट में हम आपको एक्सपर्ट्स द्वारा बताई गयी वो सभी बातें बताएंगे जो आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Mankind Pharma Company Information

Mankind Pharma मुख्य रूप से जनरल मेडिसिन ,एंटीबायोटिक ,कार्डियोलॉजी ,डर्मेटोलॉजी तथा अन्य विशेष चिकित्स्या क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाती है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। केवल भारत में ही नहीं Mankind Pharma कंपनी ने अंतराष्ट्रीय सत्र पर भी अपनी पहचान बनाई हुई है।

Mankind Pharma Share Holding Pattern

अब हम कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में आपको बताएंगे। 74.87% शेयर होल्डिंग के साथ प्रमोटर्स पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर की बात करी जाए तो फॉरेन इंस्टीटूशन्स के पास कंपनी की 11.58% शेयर होल्डिंग मौजूद है। म्यूच्यूअल फंड्स के पास भी कंपनी की 7.37% शेयर होल्डिंग मौजूद है।

अगर रिटेलर्स तथा अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स की बात करी जाए तो आपको बता दे की रिटेलर्स के पास कंपनी की 3.61% तथा अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन के पास कंपनी की 2.58% शेयर होल्डिंग मौजूद है।

  Promoters   74.87%
  Foreign Institutions   11.58%
  Mutual Funds   7.37%
  Retailers   3.61%
  Other Domestic Institutions   2.58%

Mankind Pharma Share Fundamental

अब हम आपको कंपनी के शेयर फंडामेंटल के बारे में जानकारी देंगे। कंपनी का मार्केट कैप 1,02,050 करोड़ रूपए है जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट है। कंपनी का ROE 20.98% है। बात अगर कंपनी के P/E ratio की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी का P/E ratio 53.76 है।

कंपनी का Div. Yield 0% है। बात अगर कंपनी की बुक वैल्यू तथा फेस वैल्यू की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी की बुक वैल्यू 251.83 रूपए तथा कंपनी की फेस वैल्यू 1 रूपए है। अब हम कंपनी के 52 वीक हाई तथा लौ की बात करेंगे। आपको बता दे की कंपनी का 52 वीक हाई 2596 रूपए रहा है तथा कंपनी का 52 वीक लौ 1685 रूपए रहा है।

  Market Cap   1,02,050 Crore
  ROE   20.98%
  P/E Ratio   53.76
  Div. Yield   0%
  Book Value   251.83 Rs
  Face Value   1 Rs
  52 Week Low   1685 Rs
  52 Week High   2596 Rs

Mankind Pharma Share Performance

अब हम आपको कंपनी की शेयर परफॉरमेंस से अवगत करवाएंगे। लॉन्ग टर्म की बात करी जाए तो कंपनी ने 5 साल में इन्वेस्टर्स को 82.58% का रिटर्न दिया है। बात अगर एक साल की परफॉरमेंस की करी जाए तो कंपनी ने एक साल में 45.34% का रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है।

अगर शार्ट टर्म परफॉरमेंस की बात करी जाए तो कंपनी ने 6 महीने में 15% का रिटर्न दिया है तथा एक महीने में कंपनी ने 9.76% का रिटर्न दिया है। अच्छी बात ये है की 5 साल के टाइम पीरियड में कंपनी ने एक बार भी नेगेटिव रिटर्न इन्वेस्टर्स को नहीं दिया। एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है की कंपनी आगे भी अच्छे रिटर्न हमे देने वाली है।

  5 Year   82.58%
  1 Year   45.34%
  6 Month   15%
  1 Month   9.76%

Mankind Pharma Share Price Target 2025

Mankind Pharma Share Price Target 2025 की बात करे तो आपको बता दे की मैनकाइंड  कंपनी के शेयर टारगेट प्राइस 2025 के लिए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट ने निम्न टार्गेट्स तय किये  है मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि शुरुआत से ही कंपनी में अच्छी तेजी देखने मिली है। एक्सपर्ट ने शेयर का पहला टारगेट प्राइस 3000 तय किया है और अगर हमे कंपनी के शेयर में आगे भी अच्छी वृद्धि देखने को मिलती है तो कंपनी का सेकंड टारगेट प्राइस 3300 तक जा सकता है अगर आप कंपनी के शेयर में स्टॉप लॉस लगाने वाले है तो आप 2800 के प्राइस पर स्टॉक लॉस लगा सकते है।

फर्स्ट टारगेट 3000
सेकंड टारगेट 3300
स्टॉप लॉस 2800

Mankind Pharma Share Price Target 2030

Mankind Pharma Share Price Target 2030 की बात करे तो कंपनी का टारगेट प्राइस 2030 के लिए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट द्वारा तय किया गया है मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है और आगे भी ऐसे ही तेजी देखने को मिल सकती है इसीलिए कंपनी के शेयर का फर्स्ट टारगेट  प्राइस 4700 तय किया गया है और यदि कंपनी के शेयर में वृद्धि देखने को मिलती है तो सेकंड टारगेट प्राइस 4900  रुपए तक जा सकता है और आप कंपनी के शेयर में  4500 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

फर्स्ट टारगेट 4700
सेकंड टारगेट 4900
स्टॉप लॉस 4500
Mankind Pharma Share Price Target 2035

Mankind Pharma Share Price Target 2035 टारगेट प्राइस की बात करें तो इस कंपनी का टारगेट प्राइस साल 2035 के लिए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट में कंपनी के फंडामेंटल की मजबूती को देखते हुए तय किया है मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयर का पहला टारगेट प्राइस 6200 तक जा सकता है और यदि कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिलती है तो सेकंड टारगेट प्राइस 6400 तक जा सकता है और आप कंपनी के शेयर में 6000 का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

फर्स्ट टारगेट 6200
सेकंड टारगेट 6400
स्टॉप लॉस 6000
Mankind Pharma Share Price Target 2040

Mankind Pharma Share Price Target 2040 टारगेट प्राइस की बात करें तो इस कंपनी का टारगेट प्राइस साल 2040 के लिए स्टॉक मार्केट एक्सपोर्ट द्वारा तय किया गया है मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयर में साल 2040 का पहला टारगेट प्राइस 8000 तक जा सकता है और यदि कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिलती है तो सेकंड टारगेट प्राइस 8300 तक जा सकता है और आप कंपनी के शेयर में 7800 का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

फर्स्ट टारगेट 8000
सेकंड टारगेट 8300
स्टॉप लॉस 7800

FAQ’s

Q1. क्या मैनकाइंड फार्मा एक अच्छी खरीद है?
Ans. स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट के मुताबिक मैनकाइंड फार्मा एक बहुत अच्छी खरीद है यह अपने निवेशकों को शुरू से अच्छा प्रॉफिट देती आ रही है। कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग होने की वजह से आप देख सकते है की कंपनी ने एक महीने, एक साल और पांच साल के टाइम फ्रेम के अंदर निवेशकों को काफी प्रॉफिट दिया है।

Q2. मैनकाइंड फार्मा का मालिक कौन है?
Ans.मैनकाइंड फार्मा के मालिक आर.सी. जुनेजा है जिनके पास कंपनी की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है।

Q3. क्या मैनकाइंड फार्मा एक लिस्टेड कंपनी है?
Ans. मैनकाइंड फार्मा एक लिस्टेड कंपनी है इसके शेयर मई 9,2023 को NSE और BSE पर लिस्ट हुए थे।

Conclusion

Mankind Pharma Share Price Target 2025 के बारे में हमारी जानकारी से आप निवेश करने की सोच रहे है तो आप एक बार अपने एक्सपर्ट की सलाह भी अवश्य ले.  हमारे स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट द्वारा बताये गए शेयर प्राइस टारगेट अनुमानित है और भविष्य में इन शेयर प्राइस ऊपर निचे भी हो सकता है। जैसा की आप जानते है की स्टॉक मार्किट में वित्तये जोखिम शामिल होता है इसलिए अपने निवेश को ध्यानपूर्वक निवेश करे।

Mankind Pharma Share Price Target 2025 के आलावा भी अगर आप किसी दूसरी कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते है तो हमे आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है। हम आप तक जल्द से जल्द और सही जानकारी पहुचायेंगे। कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर हमसे साझा करे। अगर शेयर प्राइस टारगेट को लेकर आप कोई अन्य पॉइंट के बारे में भी जानना चाहते है तो भी हमें जरुर बताये।

ये भी पढ़े : Vedanta Share Price Target 2025 : वेदांता के शेयर में अगला बड़ा कदम, जानें 2025 का टारगेट प्राइस

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉक में सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*