Angel One Share Price Target 2025 : Angel One शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल का मौका – जानें 2025 का प्राइस टारगेट

Angel One Share Price Target 2025: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऐसे शेयर की जानकारी देने वाले है जो लगातार गिरवाट के बाद अब इन्वेस्टर्स को अच्छे रिटर्न देने वाला है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Angel One Share Price Target 2025 के बारे में छोटी से छोटी जानकारी देने वाले है जो हमारे एक्सपर्ट्स ने बहुत सारे आंकलन के बाद जारी की है।

अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते है तो Angel One Share price Target 2025 ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपकी जानकारी अधूरी न रहे और आप सोच समझ कर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सको।

Angel One Company Information

Angel One भारत की एक प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1987 में हुई तथा कंपनी का मुख्यालय मुंबई , महाराष्ट्र में स्थित है। एंजल वन अपने ग्राहकों को बहुत सारी सेवाएं प्रधान करती है जैसे इसके माध्यम से ग्राहक शेयर बाजार में निवेश कर सकते है ,यह बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने की सुविधा भी हमे देती है, यह कंपनी मोबाइल एप्लीकेशन तथा वेबसाइट के माध्यम से हमे इन्वेस्ट करने की सुविधा देती है। angel one demat account की भी सुविधा देती है।

एंजल वन वित्तीय क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, जो अपने ग्राहकों को सस्ती और सुविधाजनक निवेश सेवाएं प्रदान करता है। इसकी तकनीकी सुविधाएं और ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण इसे अन्य ब्रोकिंग फर्मों से अलग बनाते हैं।

Angel One Share Holding Pattern

अब हम आपको कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में बताएंगे। सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 35.63% शेयर होल्डिंग है। दूसरे नंबर पर देखा जाए तो रिटेलर्स के पास कंपनी की 34.99% शेयर होल्डिंग मौजूद है। फॉरेन इंस्टीटूशन्स की बात करी जाए तो फॉरेन इंस्टीटूशन्स के पास कंपनी की 15.36% शेयर होल्डिंग है।

म्यूच्यूअल फंड्स तथा अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स की शेयर होल्डिंग को देखा जाए तो आपको बता दे की म्यूच्यूअल फंड्स के पास कंपनी की 11.34% तथा अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स के पास कंपनी की 2.69% शेयर होल्डिंग मौजूद है।

  Promoters  35.63%
  Retailers  34.99%
  Foreign Institutions  15.36%
  Mutual Funds  11.34%
  Other Domestic Institutions  2.69%

Angel One Share Fundamental

अब हम आपको कंपनी के शेयर फंडामेंटल से अवगत करवाएंगे। कंपनी का मार्केट कैप 23121 करोड़ रूपए है। कंपनी का ROE 45.36% है। बात अगर कंपनी के Div. Yield की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी का Div. Yield 1.34% है। कंपनी का PE Ratio देखा जाए तो 19.09 हमे नजर आता है।

बात अगर कंपनी की बुक वैल्यू तथा फेस वैल्यू की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी की बुक वैल्यू 523.04 रूपए है तथा कंपनी की फेस वैल्यू 10 रूपए है। कंपनी के 52 वीक लौ और हाई पर नजर डाली जाए तो हमारे सामने आंकड़े आते है वो इस प्रकार है। कंपनी का 52 वीक हाई 3900 रूपए गया है तथा कंपनी का 52 वीक लौ 1830 रूपए है। शेयर फंडामेंटल की अतिरिक्त जानकारी नीचे दी गयी टेबल से आप प्राप्त कर सकते है।

  Market Cap  23121 करोड़ रूपए
  ROE  45.36%
  Div. Yield  1.34%
  PE Ratio  19.09
  Book Value  523.04 रूपए
  Face Value  10 रूपए
  Profit Growth  28.50%
  EPS  134.38 रूपए
  52 Week Low  1830 रूपए
  52 Week High  3900 रूपए

Angel One Share Performance

अब हम आपको Angel Broking Share परफॉरमेंस के बारे में बताएंगे। अगर लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस की बात करी जाए तो कंपनी ने 5 साल में  109.81% का रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है। बात अगर कंपनी की 1 साल की परफॉरमेंस की करी जाए तो कंपनी ने एक साल में इन्वेस्टर्स को 39.06% का रिटर्न दिया है।

अब हम Angel Broking Share की शार्ट टर्म परफॉरमेंस को देखेंगे कंपनी ने 6 महीने में इन्वेस्टर्स को -15.62% का रिटर्न दिया है तथा एक महीने की बात करि जाए तो एक महीने में कंपनी ने इन्वेस्टर्स को -0.05% का रिटर्न दिया है। कंपनी की इस लौ पवेरफ़ोर्मन्स के बाद से कंपनी ने पॉजिटिव रिटर्न देना शुरू कर दिया है और इन्वेस्टर्स का भी मानना है की कंपनी इन्वेस्टर्स को अब अचे रिटर्न देने वाली है इसलिए ये इन्वेस्ट करने का बिलकुल सही समय है। निचे angel broking share market की पिछली परफॉरमेंस है।

  5 Year  109.81%
  1 Year  39.06%
  6 Month -15.62%
  1 Month -0.05%

Angel One Share Price Target 2025

Angel One Share Price Target 2025 की बात करे तो आपको बता दे की 2025 के लिए स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट ने निम्न टारगेट तय किए है। कंपनी के शेयर में पिछले कुछ महीनो से अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयर का फर्स्ट टारगेट प्राइस 3100 रुपए तय किया है अगर हम कंपनी के सेकंड टारगेट प्राइस की बात करे तो आपको बता दे की कंपनी का सेकंड टारगेट प्राइस 3200 के पार भी जा सकता है। स्टॉप लॉस के लिए आप 3000 के प्राइस को चुन सकते है।

फर्स्ट टारगेट3100
सेकंड टारगेट3200
स्टॉप लॉस3000

Angel One Share Price Target 2030

Angel One Share Price Target 2030 को लेकर हमारे स्टॉक एक्सपर्ट ने राय दी है की मौजूदा समय में कंपनी की फंडामेंटल स्तिथि काफी मज़बूत है जो आने समय में काफी अच्छे रिटर्न दे सकती है। 2030 के लिए मार्किट एक्सपर्ट ने फर्स्ट टारगेट प्राइस 4600 रुपए के प्राइस को तय किया है। कंपनी की मज़बूत स्थिति को देखते हुए एक्सपर्ट ने सेकंड टारगेट प्राइस 5000 के ऊपर जाने की उम्मीद जताई है। अगर आप कंपनी के शेयर में स्टॉप लॉस रखना चाहते है तो आप 4300 के प्राइस पर अपना स्टॉप लॉस रख सकते है।

फर्स्ट टारगेट4600
सेकंड टारगेट5000
स्टॉप लॉस4300

Angel One Share Price Target 2035

Angel One Share Price Target 2035 को लेकर एक्सपर्ट का मानना है की आने वाले समय में ऑनलाइन को अधिक बढ़ावा मिलेगा और Angel One जैसी अप्प में भी वृद्धि होगी। Angel One धीरे धीरे अपने यूजर बढ़ा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट ने कंपनी का फर्स्ट टारगेट प्राइस 7000 तय किया है। अगर हम सेकंड टारगेट प्राइस की बात करे तो कंपनी का सेकंड टारगेट प्राइस 7300 के पार भी जा सकते है। स्टॉप लॉस के लिए आप 6700 के प्राइस को चुन सकते है।

फर्स्ट टारगेट7000
सेकंड टारगेट7300
स्टॉप लॉस6700

Angel One Share Price Target 2040

Angel Broking Stock Price 2040 में कपनी के प्रति एक्सपर्ट कामानना है की 2040 मे कंपनी एक अलग मुकाम पर नज़र आएगी। स्टॉक मार्किट की सुविधाओं के सेक्टर में एंजेल वन अपने चरम सीमा पर होगी। इसके नज़र में रखते हुए स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट ने कंपनी का फर्स्ट टारगेट प्राइस 10000 तय किया है और सेकंड प्राइस 11000 के पार भी जा सकता है। अगर आप कंपनी के शेयर प्राइस स्टॉप लॉस लगाना चाहते है तो आप 9000 के प्राइस को अपना स्टॉप लॉस प्राइस चुन सकते है।

फर्स्ट टारगेट10000
सेकंड टारगेट11000
स्टॉप लॉस9000
FAQ’s

Q1. क्या एंजेल वन शेयर खरीदना अच्छा है?
Ans. Angel One Company की बढ़ती मार्किट और बाजारिक स्तिथि को देखते हुए मार्किट एक्सपर्ट ने इसे स्ट्रांग खरीद की रेटिंग दी है. Angel One मार्किट में अभी काफी अच्छी स्थिति में है जो बेहतरीन रिटर्न देने भी सामर्थ रखती है।

Q2. क्या एंजेल वन को सेबी ने मंजूरी दी है?
Ans. हाँ, एंजेल वन को हाल ही में सेबी से मंजूरी मिली है, लेकिन यह मंजूरी उनके खिलाफ फ्रंट-रनिंग के एक मामले के निपटारे से संबंधित है।

Q3. क्या एंजेल वन एक अच्छा ट्रेडिंग ऐप है?
Ans. जी हाँ एंजेल वन एक बेहतरीन ट्रेडिंग ऐप है। एंजेल वन पर लगभग २ करोड़ लोग ट्रेडिंग करते है.

Q4. क्या मैं एंजेल वन से यूएस स्टॉक खरीद सकता हूं?
Ans. हाँ, आप एंजेल वन के माध्यम से अमेरिकी स्टॉक्स (US Stocks) खरीद सकते हैं। एंजेल वन ने इस सुविधा के लिए “Vested Finance” के साथ साझेदारी की है, जिससे भारतीय निवेशक सीधे अमेरिकी शेयरों में निवेश कर सकते हैं।

Q5. एंजेल ब्रोकिंग का मालिक कैसा है?
Ans. दिनेश ठक्कर एंजेल ब्रोकिंग के मालिक है.

Q6. क्या एंजेल वन ब्रोकरेज फ्री है?
Ans. नहीं, एंजेल वन पूरी तरह से ब्रोकरेज-फ्री नहीं है। इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग पर कोई ब्रोकरेज शुल्क नहीं है, लेकिन इंट्राडे, फ्यूचर्स, और ऑप्शंस ट्रेडिंग पर 20 रुपये प्रति ऑर्डर angel broking charges लगता है।

Conclusion

Angel One Share Price Target 2025 के टारगेट प्राइस में अगर आप निवेश करने का मान बना रहे है तो आपको बता दे की हमारे मार्किट एक्सपर्ट द्वारा निर्धारित टारगेट अनुमानित है क्युकी स्टॉक मार्किट में सटीक भविष्यवाणी करना मुश्किल होता है परन्तु हमारे एक्सपर्ट ने जो टारगेट साझा किए है वो पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही आप तक पहुंचे है। स्टॉक मार्किट में वित्तये जोखिम शामिल होता है इसलिए जो भी निवेश करे ध्यानपूर्वक करे।

साथ ही अगर Angel One Share Price Target 2025 को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कम्मेंट बॉक्स में पूछ सकते है. अगर आप किसी दूसरी कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट जानने में दिलचस्पी रखते है तो हमे जरूर बताये हम आप तक जल्द से जल्द जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़े : Rajesh Exports Share Price Target 2025 : 2025 में राजेश एक्सपोर्ट्स शेयर से बंपर रिटर्न , अभी चेक करें टारगेट

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉक में सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment