IGI IPO GMP today: IGI आईपीओ के शेयरों में मचा हुआ है धमाल अनुमान लगाया जा रहा है कि IGI का मार्केट पूंजीकरण 18,000 करोड़ से अधिक होने की आशंका है तो आईए जानते हैं IGI आईपीओ के बारे में –
Table of Contents
IGI IPO GMP Today
Gemological Institute IPO GMP : इस कंपनी का आईपीओ 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और 17 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने अपनी आईपीओ के लिए 397 से लेकर 417 रुपए का शेयर प्राइस बैंड को तय किया है। साथ ही इसकी पेशकश 4,225 करोड़ की है और अनुमान लगाया गया है कि IGI आईपीओ बाजार में 18,000 करोड़ की पूंजी से अधिक हो सकता है।
IGI full form __ International Gemological Institute
IPO Check …. https://ipowatch.in/international-gemological-institute-ipo-gmp-grey-market-premium/
International Gemological Institute की जानकारी
IGI IPO GMP : यह कंपनी हीरे और रंगीन पत्थरो के साथ-साथ सोने चांदी के आभूषणों को सर्टिफिकेशन का कार्य करती है। अगर हम इस कंपनी के पिछले साल यानी 2023 के रेवेन्यू के बारे में बात करें तो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्वतंत्र प्रमाण देता है। कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी लगभग 33% की है। जो इसे कारोबारी के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक दर्शाती है।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
IGI IPO (international gemological institute ipo gmp today) ने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली है। BSE के अनुसार, IPO 30% सब्सक्राइब है। जिसमें 1,74,15,440 शेयरों के लिए बोलियां लग चुकी हैं और कंपनी का ऑफर 5,85,60,902 शेयर थे। अलॉटमेंट हिस्से सब्सक्रिप्शन 1.16 गुना रहा है, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 30% सब्सक्राइब हुआ। QIBs हिस्सा अभी बुक नहीं हुआ, कर्मचारी आवंटन 3.81 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
ये भी पढ़े : Sky Gold Share Price Target 2025 : 1 ही दिन में दिया 5% का रिटर्न, चेक करें टारगेट प्राइस
IGI IPO पहले दिन की सब्सक्रिप्शन स्थिति 17%
International Gemological Institute IPO :16 दिसंबर 2024 यानी आज के दिन IGI का स्टॉक ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹95 कर रहा है। जो कि इस बात को प्रस्तुत करता है, कि निवेशक आईपीओ को अधिक भुगतान करने के लिए तत्पर है। आईपीओ को बढ़ता देखते हुए यह अनुमान है कि IGI का शेयर लिस्टिंग प्राइस 512 रुपए प्रति शेयर होगा और 417 रुपए के अधिकतम आईपीओ 22.78 प्रतिशत अधिक है।