IOB Share Price Target 2025 2030 2035 2040

IOB Share Price Target 2025

IOB Share Price Target 2025: नमस्कार दोस्तों अगर आप एक बेहतर शेयर की तलाश में है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज हम आपको IOB Share Price Target 2025 के बारे में एक्सपर्ट्स द्वारा बताये गए तर्कों के साथ समझने की कोसिस करेंगे ताकि आप अच्छी जगह इन्वेस्ट कर पाओ।

अगर आप भी IOB Share Price Target 2025 के बारे में जानने के इच्छुक है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें ताकि आपकी जानकारी अधूरी ना रहे।

Indian Overseas Bank Information

IOB से हमारा मतलब भारतीय विदेश बैंक से है जिसके स्थापना 1937 में मद्रास में हुई थी। इस बैंक को मुख्यतौर पर विदेशों में भारतीय समुदाय की बैंकिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्तापित किया गया था। बैंक का ध्यान विदेशी बाजारों में अपनी उपस्तिथि को बढ़ाना है जहाँ भारतीय समुदाय के लोग ज्यादा रहते है। आगे आने वाले समय में बैंक अपनी प्रतिभाओं को बेहतर बनाने में लगा हुआ है। बैंक अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म को भी मजबूत बनाने में लगा हुआ है ताकि लोगो को बेहतर सुविधा मिल सके।

IOB Share Holding Pattern

IOB Share Price Target 2025 ब्लॉग में अब हम आपको कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में बताएंगे। सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है।  प्रमोटर्स के पास बैंक की 96.38% शेयर होल्डिंग है। बात अगर दूसरे नंबर की करी जाए तो 2.27% शेयर होल्डिंग के साथ रिटेलर्स दूसरे नंबर पर है।

अगर हम अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन को देखे तो अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन के पास कंपनी की 1.23% शेयर होल्डिंग है। म्यूच्यूअल फंड्स और फॉरेन इंस्टीटूशन्स की बात की जाए तो म्यूच्यूअल फंड्स के पास कंपनी की 0.07% तथा फॉरेन इंस्टीटूशन्स के पास कंपनी की 0.05% शेयर होल्डिंग है।

  Promoters   96.38%
  Retailers   2.27%
  Other Domestic Institution   1.23%
  Mutual Funds   0.07%
  Foreign Institution   0.05%

IOB Share Fundamental

IOB Share Price Target 2025 ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बैंक के शेयर फंडामेंटल के बारे में बताएंगे। अगर कंपनी के मार्किट कैप की बात करि जाए तो कंपनी का मार्किट कैप 1.10 लाख करोड़ रूपए है जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट है। अगर बैंक का P/E ratio और ROE पर नजर डाले तो हमे पता लगता है  की कंपनी का P/E ratio 39.59 है तथा कंपनी का ROE 11.13% है।

अब हम बात करेंगे बैंक के Div. Yield की तो आपको बता दे की बैंक का DIV. Yield 0% है। अगर बुक वैल्यू और फेस वैल्यू की बात करी जाए तो बैंक की बुक वैल्यू 13.08rs है तथा फेस वैल्यू 10rs है। अगर हम कंपनी के 52 week low और high की बात करें तो कंपनी का 52 week low 36.65rs है तथा कंपनी 52 week high 83.75rs है।

  Market Cap   1.10 LCr
  P/E Ratio   39.59
  ROE   11.13%
  DIV. Yield   0%
  Book Value   13.08rs
  Face Value   10rs
  52 Week Low   36.65rs
  52 Week High   83.75rs

IOB Share Price Performance

IOB Share Price Target 2025 ब्लॉग में हम अब आपको कंपनी के शेयर परफॉरमेंस के बारे में बताएंगे। अगर हम कंपनी की लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस की बात करें तो 5 साल में कंपनी ने 478.43% रिटर्न दिया है। अगर बात एक साल के रिटर्न की करी जाए तो कंपनी ने एक साल में 27.16% का रिटर्न हमे दिया है

अगर हम कंपनी की शार्ट टर्म परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी ने 6 महीने में 0% का रिटर्न हमे दिया है। अगर एक दिन की बात करें तो कंपनी ने एक दिन में हमे 1.36% का रिटर्न हमे दिया है। ओवरआल देखा जाए तो कंपनी की परफॉरमेंस कुछ ख़ास नहीं रही है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी आने वाले टाइम में जबरदस्त रिटर्न इन्वेस्टर्स को देने वाली है क्योकि बैंक अपनी कमियों को सुधारने में बेहतर प्रयास कर रहा है।

  5 Year   478.43%
  1 Year   27.16%
  6 Month   0%
  1 day   1.36%

IOB Share Price Target 2025

उम्मीद जताई जा रही है की 2025 में बैंक शेयर में थोड़ा उछाल होने वाला है क्युकी बैंक के डिजिटल बढ़ावे से बैंक की सम्पति में भी बढ़ावा होने की उम्मीद है।

  1st Target   75rs
  2nd Target   85rs
  Stop Loss   65rs

IOB Share Price Target 2030

2030 में भी बैंक बेहतर परफॉरमेंस देने वाला है क्योकि बैंक ग्राहक बढ़ाने पे बहुत जोर दे रहा है और ग्राहक बढ़ भी रहे है। उम्मीद भी यही जताई जा रही है की 2030 में भी ये बढ़ते ही रहेंगे।

  1st Target   200rs
  2nd Target   240rs
  Stop Loss   190rs
IOB Share Price Target 2040

2040 टारगेट का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल टास्क एक्सपर्ट्स के द्वारा मना गया है लेकिन विदेशों में भारतीय मूल के लोगो की बढ़ती संख्या को देख कर यही अंदाजा लगाया जा रहा है की बैंक 2040 में भी अपनी परफॉरमेंस को बेहतर तरिके से जारी रख सकता है।

  1st Target   350rs
  2nd Target   400rs
  Stop Loss   300rs
IOB Share Price Target 2050

वर्तमान स्थिति को मद्दे नजर रखते हुए एक्सपर्ट्स भविष्य की कल्पना कर रहे है और ये मान रहे है की आने वाला समय विदेशो के साथ हर एक देश का सम्पर्क को भी बढ़ावा देता नजर आ रहा है उसके हिसाब से ये बैंक आगे भी अच्छी परफॉरमेंस हमे देता हुआ नजर आ सकता है।

  1st Target   420rs
  2nd Target   470rs
  Stop Loss   400rs

FAQ
Q. 1 क्या IOB इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छा शेयर है ?
Ans. हाँ ये माना जा रहा है की विदेश बैंक का मूल्य आने वाले समय में थोड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसे एक सेमि स्ट्रांग शेयर मन जा रहा है। लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले गुणवक्ता और मूल्यांकन पर रेटिंग जरूर जांच करे।

Q. 2 क्या IOB एक मल्टीबैगर शेयर हो सकता है ?
Ans. एक्सपर्ट्स की मानी जाए तो IOB शेयर के मल्टीबैगर होने की संभावना बहुत काम है।

Conclusion
दोस्तों अगर आप IOB Share Price Target 2025 को लेकर स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपको मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लेना अनिवार्य है हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा बताये गए IOB Share Price Target 2025 में दी गयी जानकारी हमारे एक्सपर्ट्स एनालिसिस से जुडी है। निवेश अपने आधार पर करे क्योकि शेयर मार्किट में जोखिम शामिल है.
हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉक में सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*