JP Power Share Price Target 2025 : नई रणनीति से JP Power के शेयर उड़ान भरने को तैयार, देखे टार्गेट्स

JP Power Share Price Target 2025

JP Power Share Price Target 2025 : दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम JP Power Ventures Ltd. कंपनी के शेयर में पैसा निवेश करना सही रहेगा या नहीं इसके बारे में चर्चा करेंगे। इस आर्टिकल में एक्सपर्ट्स द्वारा बताई गई जानकारी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही साझा की गई है। आपको निवेश से जुड़े सही निर्णय लेने से पहले JP Power Share Price Target 2025 के शेयर टार्गेट्स को समझना बहुत जरूरी है।

JP Power वेंचर्स लिमिटेड कंपनी के शेयर आने वाले समय में आपको अच्छा खासा रिटर्न दे सकते है। अगर आप JP Power Share Price Target 2025 की पूरी जानकारी चाहते है तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि कोई जानकारी अधूरी न रह जाए।

JP Power Ventures Ltd Company Information

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power Ventures Ltd.) बिजली उत्पादन करने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी हाइड्रोपावर, थर्मल पावर, और सोलर पावर जैसे प्रोजेक्ट्स के ऊपर काम करती है। JP Power कंपनी का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है।

आपको बता दे की जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड कंपनी  की शुरुआत 1994 में हुई थी। NSE और BSE में कंपनी का लिस्टेड प्राइस 30 रुपए के आस पास था। JP Power कंपनी का मुख्य लक्ष्य भारत में बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ावा देना है।

JP Power Share Holding Pattern

JP Power कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात की जाए तो यह कुछ इस प्रकार है – JP Power के 24% शेयर प्रोमोटर्स के पास मौजूद है। अगर बात की जाए Retail & Others  की तो इनके पास कंपनी के 50.14% की शेयर होल्डिंग मौजूद है।

इसके अलावा अगर बाकी इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डिंग की बात करे तो कंपनी के 18.09% शेयर Other Domestic Industries के पास मौजूद है। Foreign Industry के पास कंपनी के 7.59% की शेयर होल्डिंग मौजूद है। वही म्यूच्यूअल फंड्स में कंपनी के 0.17% शेयर मौजूद है।

Promoters 24%
Retail & Others 50.14%
Other Domestic Industries 18.09%
Foreign Industry 7.59%
Mutual Fund 0.17%

JP Power Share Fundamental

अगर बात की जाए JP Power कंपनी के शेयर फंडामेंटल की तो यह कुछ इस प्रकार है- कंपनी की मार्किट कैप की बात करे तो यह 11,870cr है। अगर हम कंपनी के P/E ratio की बात करे तो हम आपको बता दे की कंपनी का P/E ratio 8.00% है वही कंपनी के ROE की बात की जाए तो कंपनी का ROE 8.91% है।

अगर  हम कंपनी के बुक वैल्यू और फेस वैल्यू की बात करे तो हम आपको बता दे की कंपनी की बुक वैल्यू  11.18 है और कंपनी की फेस वैल्यू 10 है। साथ ही अगर हम JP Power कंपनी के 52 Week High और Low की बात करे तो कपनी का 52 Week High 24 रुपए रहा है और Low 8.35 रुपए रहा है।

Market Cap 11,870Cr
P/E ratio 8.00%
ROE 8.91%
Book Value 11.18
Face Value 10
52 Week High 24
52 Week Low 8.35

JP Power Share Performance

आपको बता दे की JP Power कंपनी ने पिछले कुछ सालो में रिकवर करते हुए काफी अच्छे रिटर्न दिए है। JP Power कंपनी के शेयर परफॉरमेंस की बात करे तो 1 साल के टाइम फ्रेम के अंदर कंपनी ने 74.95% का रिटर्न दिया है। वही दूसरी और अगर हम 5 साल के परफॉरमेंस की बात करे तो कंपनी ने 918.82% रिटर्न दिया है।

शार्ट टाइम फ्रेम की बात करे तो कंपनी ने 6 महीनो के अंदर 11.03% का रिटर्न दिया है। और अगर 1 दिन के टाइम फ्रेम की परफॉरमेंस की बात की जाए तो कंपनी ने 1 दिन के अंदर 1.29%  का रिटर्न दिया है।

1 Year 74.95%
5 Year 918.82%
6 Month 11.03%
1 Day 1.29%

JP Power Share Price Target 2025

JP Power Share Price Target 2025 तक, भारत सरकार बिजली उत्पादन और वितरण के क्षेत्र में भारी निवेश करने का विचार कर रही है। सरकार आने वाले समय में सोलर और हाइड्रोपावर को बढ़ावा देना चाह रही  है। JP Power कंपनी भी इन्ही प्रोजेक्टस के ऊपर काम कर रही है। जिससे आने वाले समय में इसके शेयर बढ़ने की उम्मीद है।

एक्सपर्ट्स द्वारा तय किये टार्गेट्स कुछ इस प्रकार है- 1st टारगेट एक्सपर्ट्स ने 27 तय किया है जबकि दूसरा टारगेट एक्सपर्ट ने 30 को तय किया है। एक्सपर्ट्स द्वारा 24 को स्टॉप लॉस तय किया गया है।

1st Target 27
2nd Target 30
Stop Loss 24

JP Power Share Price Target 2030

JP Power को बिजली की बढ़ती मांग और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर निरंतर जोर देने से लाभ होने की संभावना है। दुनिया भर में और विशेष रूप से भारत में, पर्यावरणीय सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ती मांग JP Power के लिए एक संभावित विकास कारक हो सकता है। एक्सपर्ट्स द्वारा तय किये गए टार्गेट्स आप निचे देख सकते है।

1st Target 44
2nd Target 47
Stop Loss 40
JP Power Share Price Target 2035

भारत 2035 तक 50% ऊर्जा जरूरतें नवीकरणीय स्रोतों से पूरी करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। यदि JP Power इस क्षेत्र में अपना निवेश बढ़ाता है और सोलर, विंड, और हाइड्रो पावर जैसे नवीकरणीय स्रोतों पर ध्यान केंद्रित करता है, तो यह कंपनी के लिए एक बड़ा विकास अवसर साबित हो सकता है। भारत में बिजली की बढ़ती मांग भी JP Power के शेयर में बढ़ोतरी का कारण बन सकती है।

1st Target 65
2nd Target 70
Stop Loss 60
JP Power Share Price Target 2040

2040 तक, भारत में बढ़ती ऊर्जा मांग और नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते महत्व से JP Power कंपनी को फायदा हो सकता है। अगर कंपनी इन अवसरों का सही तरीके से लाभ उठाती है, तो कंपनी के शेयर की कीमत में उछाल आना तय हैं। हलाकि निवेशकों को कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट्स और बाजार के ट्रेंड्स को समय-समय पर ध्यान में रखना चाहिए।

1st Target 86
2nd Target 89
Stop Loss 83

FAQ

Q1.  जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड का भविष्य क्या है?
Ans. जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड का भविष्य ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश का बढ़ना JP Power के लिए फायदेमंद हो सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है की आने वाले समय में JP Power के शेयर्स के प्राइस बढ़ना तय है।

Q2.  क्या मैं जेपी पावर शेयर खरीद सकता हूं?
Ans. हां, आप जेपी पावर के शेयर खरीद सकते हैं, लेकिन निवेश से पहले कंपनी की बाजार स्थिति और अपने एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले।

Conclusion

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट से अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आप बिना किसी जानकारी के शेयर में पैसे निवेश कर देते हैं तो आप ऐसे रिटर्न प्राप्त करने की संभावना कम हो सकती है इसीलिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करें।

इस ब्लॉग में दिए गए JP Power Share Price Target 2025 के सारे ही आंकड़े अनुमानित होते हैं और एक्सपर्ट यह आंकड़े अनुमान लगाकर ही बताते हैं सटीक JP Power Share Price Target 2025 समझ कर पैसे निवेश न करें और किसी भी कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें

ये भी पढ़े : Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025 : मालामाल करने वाले इस स्टॉक के पीछे लोग हुए पागल
ये भी पढ़े : Integra Essentia Share Price Target 2025,2030,2035,2040,2050 : यह पेनी स्टॉक भविष्य में दिला सकता है।मल्टीबैगर रिटर्न चेक करें टारगेट प्राइस।

Disclaimer

Equitrend.in पर हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
About Ashish 117 Articles
Hello friend my name is Ashish, founder of equitrend, leverages 2 years of blogging experience to provide clear, reliable financial insights. From stocks and IPOs to mutual funds, I’m here to guide you through the financial landscape.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*