MRF Share Price In 2025 : एमआरएफ के शेयर में लग रहा है अपर सर्किट निवेशक हुए मालामाल

MRF Share Price In 2025

स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने वाले निवेशकों के लिए यह खबर बेहद साबित होने वाली है क्योंकि आज हम आपके लिए बताने जा रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे स्टॉक के बारे में MRF Share Price In 2025 इस कंपनी का शेयर आज 1,39,362 रूपय पर ट्रेड कर रहा है।

और एक्सपर्ट कामना है कि इस कंपनी के शेयर साल 2025 तक अच्छा खासा रिटर्न दिला सकते हैं। क्योंकि पिछले 5 दिनों से MRF share price काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर 8% ऊपर की ओर उठाते नजर आए हैं।

इसी तेजी को देखते हुए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट ने MRF share price in 2025। के लिए टारगेट प्राइस तय किया है। तो यदि आप भी स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा नीचे तक पढ़े।

Table of Contents

MRF Share Fundamental

MRF Share Price In 2025 को देखते हुए कंपनी का शेयर अच्छा परफॉर्मेंस करता नजर आ रहा है। एमआरएफ शेयर का मार्केट कैप 58,874 करोड रुपए है। वही कंपनी के ROE की बात की जाए तो कंपनी का ROE 12.46% है और इस कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है।

और वही आपको बता दें कि कंपनी के शेयर के 52 सप्ताह हाई परफार्मेंस की बात की जाए तो 52 सप्ताह हाई में इस कंपनी के शेयर  1,51,445 रुपए के उच्चतम स्तर को टच किया वहीं 52 सप्ताह लो परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 52 सप्ताह लो में इस कंपनी के शेयर 1,01,400 रुपए की न्यूनतम स्तर को टच किया है।

Market cap

₹58,874 cr

P/E ratio

28.29

P/b ratio

 

3.53

Industry p/b

26.37

Debt to equity

0.17

ROE

12.46

EPS

4908

Dividend yearly

0.14%

Book value

39393

Face value

10

MRF Share Price In 2024 Target Price

MRF share price की बात की जाए तो स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट कामना है कि यदि इस कंपनी का शेयर इसी प्रकार तेजी के साथ ऊपर की ओर उड़ता रहा तो साल 2024 में शेयर 206789 रुपए के टारगेट प्राइस को क्रॉस कर सकता है यह टारगेट प्राइस एक्सपर्ट ने साल के आखिरी महीने तक के लिए सेट किया है और यदि आप इसमें स्टॉप लॉस लगाना चाहते हैं तो आप इस कंपनी के शेयर में 1,40,687 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। 

MRF Share Price In 2025 Target Price

MRF share price in 2025 की बात की जाए तो कंपनी के शेयर का पहला टारगेट प्राइस साल 2025 के लिए एक्सपर्ट में ₹210874 रुपए तय किया है और यदि साल 2025 की शुरुआत में ही इस कंपनी के शेयर।

इस टारगेट प्राइस को क्रॉस कर जाते हैं तो एक्सपर्ट में दूसरा टारगेट प्राइस साल के आखिरी महीने के लिए ₹236592 तय किया है। और यदि आप इस कंपनी के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप 200000 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

MRF Share Price In 2026 Target Price

MRF share price in 2026 पर चर्चा की जाए तो एक्सपर्ट ने शेयर में चल रही जबरदस्त तेजी को देखते हुए साल 2026 के लिए टारगेट प्राइस तय किया है और उन्होंने बताया कि साल 2026 की शुरुआत तक इस कंपनी का शेयर ₹241324 क्रॉस कर सकता है।

और यदि साल 2026 की शुरुआत में ही शेयर इस टारगेट प्राइस को क्रॉस करता है तो एक्सपर्ट ने दूसरा टारगेट प्राइस ₹270756 रुपए तय किया है। और यदि आप शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप इस कंपनी के शेयर में 2 लाख 20000 का स्टॉप लॉस लगाकर आप लॉन्ग टर्म के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं।

MRF Share Price All Over Performance?

MRF Limited कंपनी के शेयर पिछले 5 सालों से लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते दिख रहे हैं। और पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों के लिए 156% का रिटर्न दिया है और शेयर की कीमत में 84910 की वृद्धि दर्ज की है। वहीं यदि बात की जाए पिछले 1 साल के परफॉर्मेंस की तो पिछले 1 साल में एमआरएफ लिमिटेड कंपनी के शेयर 36 % ऊपर की ओर से नजर आए और शेयर की कीमत में ₹36000 से भी अधिक की वृद्धि देखने को मिली है।

MRF Limited कंपनी के शेयर के पिछले एक महीने के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर 7.74 % ऊपर की ओर उठाते नजर आए हैं। शेयर की कीमत में 9770 की प्रति दर्ज हुई है। पिछले एक सप्ताह के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर 8.76% ऊपर की ओर उठाते नजर आए हैं. शेयर की कीमत में ₹11221 की वृद्धि दर्ज हुई है। और इसी वृद्धि के साथ शेयर 1,39,039 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

52 w high

1,51,445

52 w lo

1,01,400

 

Open

1,38,880

Volume

12647

Upar circuit

1,53,180

Prev close

1,38,870

Total trade value

176cr

Lower circuit

1,25,329

Yearly

Performance percentage

5 year

+160%

1year

+35%

1 manth

+8.20%

1 week

+2.57%

1 day

-1.37%

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई इस खबर में किसी भी तरह की paid tips या एडवाइस नहीं दी और साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की जानकारी हमारे सोसल मीडिया आकंट पर सजा नहीं की जाती।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friend my name is Ashish, founder of equitrend, leverages 2 years of blogging experience to provide clear, reliable financial insights. From stocks and IPOs to mutual funds, I’m here to guide you through the financial landscape.

Leave a Comment