Shree Renuka Sugars Share Price Target 2025 : इस कंपनी के शेयर में निवेश का सही समय, जानें विशेषज्ञों की राय और प्राइस टारगेट

nse shree renuka sugars Share Price Target 2025 analysis

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2025: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे है जिसमे लगातार उतार चढ़ाव आते रहे है। जिसको लेके इन्वेस्टर्स को हमेशा कन्फूशन रहा है। आज हम आपकी सारी कन्फूशन दूर करेंगे तथा इस शेयर में होने वाले उतर चढ़ाव की सारी जानकारी आपसे सांझा करेंगे जो हमारे एक्सपर्ट्स के द्वारा विश्लेषण करके निकाली गयी है।

अगर आप भी Shree Renuka Sugars Share Price Target 2025 के बारे में अधिक जानकारी प्रपात करना चाहते है तो Shree Renuka Sugars Share Price Target 2025 ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपकी कोई भी जानकारी अधूरी न रहे और आप सही समय पर सही तरिके से इन्वेस्ट कर सको।

Shree Renuka Sugars Limited Information

Renuka Sugar Limited भारत की एक प्रमुख चीनी उत्पादक कंपनी है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1998 में कुमार मंगलाम बिड़ला द्वारा की गयी थी। Shree renuka sugars limited मुख्य तौर पर कच्ची चीनी,सफ़ेद चीनी और एथेनॉल का उत्पादन करती है। इसके आलावा कंपनी गन्ने से बने बायो-फ़र्टिलाइज़र भी तैयार करती है। कंपनी का मुख्यालय कर्णाटक के हस्करे में स्थित है।

कंपनी उन्नत प्रौद्योगिकी और प्रक्रिया अपनाती है, जिससे पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बनाए रखते हुए उत्पादन को बढ़ावा मिलता है। इन गतिविधियों के आलावा  Shree Renuka Sugars Limited अन्य सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है जैसे की शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कृषि विकास आदि।

Shree Renuka Sugars Limited Share Holding Pattern

अब हम आपके सामने कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की जानकरी रखेंगे। सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग की बात करि जाए तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 62.48% शेयर होल्डिंग है। दूसरे नंबर पर देखा जाए तो रिटेलर्स 24% शेयर होल्डिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स के बात करि जाए तो अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स के पास भी कंपनी की 9.99% शेयर होल्डिंग मौजूद है।

फॉरेन इंस्टीटूशन्स तथा म्यूच्यूअल फंड्स की शेयर होल्डिंग देखी जाए तो आपको बता दे की फॉरेन इंस्टीटूशन के पास कंपनी की 3.43% तथा म्यूच्यूअल फंड्स के पास कंपनी की 0.09% शेयर होल्डिंग मौजूद है।

  Promoters   62.48%
  Retailers   24%
  Other Domestic Institutions   9.99%
  Foreign Institutions   3.43%
  Mutual Funds   0.09%

Shree Renuka Sugars Limited Share Fundamental

अब हम आपको कंपनी के शेयर फंडामेंटल की जानकारी देंगे। कंपनी के मार्केट कैप की बात करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी का मार्केट कैप 11,464 करोड़ रूपए है। बात अगर Renuka Sugar PE Ratio की करी जाए तो आपको बता दे की Renuka Sugar PE Ratio 0 है। बात अगर कंपनी के ROE की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी का ROE 0% है।

कंपनी का Div. Yield भी 0% है। बात अगर कंपनी की बुक वैल्यू तथा फेस वैल्यू की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी की बुक वैल्यू -5.62 रूपए है तथा कंपनी की फेस वैल्यू 1 रूपए है। अब हम कंपनी के 52 वीक लौ तथा 52 वीक हाई पर नजर डालेंगे। आपको बता दे की कंपनी का 52 वीक लौ 36.55 रूपए तथा कंपनी का 52 वीक हाई 56.50 रूपए है।

  Market Cap   11,464 करोड़
  PE Ratio   0
  ROE   0%
  Div. Yield   0%
  Book Value  -5.62%
  Face Value   1 रूपए
  EPS  -2.77 रूपए
  Profit Growth  -312.12 रूपए
  52 Week Low   36.55 रूपए
  52 Week High   56.50 रूपए

Shree Renuka Stock Analysis

अब हम आपको कंपनी के शेयर की एनालिसिस या फिर शेयर परफॉरमेंस की जानकारी देंगे। लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस की बात करी जाए तो कंपनी ने 5 साल में अपने इन्वेस्टर्स को 687.59% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। बात अगर 1 साल के रिटर्न की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी ने एक साल में इन्वेस्टर्स को -0.74% का रिटर्न दिया है जो की काफी निराशजनक साबित होता है। पांच साल में बेहतरीन रिटर्न देने के बाद कंपनी की परफॉरमेंस में काफी गिरावट हमें देखने को मिली है।

गिरावट के बाद कंपनी में सुधार जारी रहा। अब हम शार्ट टर्म परफॉरमेंस की बात करेंगे। 6 महीने की परफॉरमेंस को देखा जाए तो आपको बता दे की कंपनी ने 6 महीने में अपने इन्वेस्टर्स को 26.79% का रिटर्न दिया है तथा एक महीने की बात करी जाए तो कंपनी ने एक महीने में इन्वेस्टर्स को 9.54% का रिटर्न दिया है। फ़िलहाल देखा जाए तो कंपनी ने बीते दिन नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है की अब कंपनी के शेयर में उछाल आने वाला है क्युकी कंपनी ने अपने lowest point को टच कर लिया है और कंपनी अब आगे पॉजिटिव रिटर्न देने वाली है।

  5 Year   687.59%
  1 Year  -0.74%
  6 Month   26.79%
  1 Month   9.54%

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2025

Renuka Sugars Stock Price 2025 के टारगेट प्राइस की बात करें तो इस कंपनी का टारगेट प्राइस स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट द्वारा तय किया गया है मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयर में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है इसीलिए शेयर आने वाले समय में कंपनी के शेयर प्राइस काफी अच्छे रिटर्न दे कर जा सकते है।

कंपनी के शेयर का पहला टारगेट प्राइस 62 रुपए तय किया गया है अगर हमे कंपनी के शेयर में अच्छी वृद्धि ऐसी ही देखने को मिलती है तो इसका सेकंड टारगेट प्राइस 68 रुपए के पार भी जा सकता है अगर आप कंपनी के शेयर में स्टॉप लॉस लगाना चाहते है तो आप 60 रुपए के प्राइस पर अपना स्टॉपलॉस लगा सकते हैं।

फर्स्ट टारगेट 62
सेकंड टारगेट 68
स्टॉप लॉस 60

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2030

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2030 को लेकर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का कहना है की कंपनी की फंडामेंटल स्तिथि काफी मज़बूत नज़र आ रही है इसको ध्यान में में रखते हुए शेयर का पहला टारगेट प्राइस 100 रुपए तय किया है अगर  कंपनी के शेयर में अच्छी वृद्धि देखने को मिलती है तो इस कंपनी का सेकंड टारगेट प्राइस 115 के ऊपर भी जा सकता है। कंपनी के शेयर में आप 95 रुपए के प्राइस पर अपना स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।

फर्स्ट टारगेट 100
सेकंड टारगेट 115
स्टॉप लॉस 95
Shree Renuka Sugars Share Price Target 2035

Renuka Sugar Limited Target 2035 के लिए मार्किट एक्सपर्ट ने निम्न टारगेट तय किए है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले कुछ समय में कंपनी के शेयर में अच्छी तेज़ी देखने को मिल सकती है इसलिए कंपनी के शेयर का पहला टारगेट प्राइस 170 तक जा सकता है अगर कंपनी के शेयर में अच्छी वृद्धि देखने को मिलती रहती  है तो कंपनी का सेकंड टारगेट प्राइस 180 के पार भी जा सकता है। स्टॉप लॉस के लिए आप कंपनी के शेयर में 150 का स्टॉप लॉस रख सकते है।

फर्स्ट टारगेट 170
सेकंड टारगेट 180
स्टॉप लॉस 150
Shree Renuka Sugars Share Price Target 2040

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2040 को लेकर मार्किट एक्सपर्ट का मानना है की 2040 तक कंपनी एक विकसित और जानी मानी कंपनी के रूप में जानी जायगी। 2040 को लेकर स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयर का फर्स्ट टारगेट प्राइस 280 तय किया है अगर हम कंपनी के सेकंड टारगेट प्राइस की बात करे तो आपको बता दे की कंपनी का सेकंड टारगेट प्राइस 300 के पार जाने की भी संभावना है। स्टॉप लॉस के लिए आप 250 का प्राइस चुन सकते है।

फर्स्ट टारगेट 280
सेकंड टारगेट 300
स्टॉप लॉस 250
FAQ’s

Q1. क्या रेणुका चीनी एक अच्छी खरीद है?
Ans. श्री रेणुका शुगर्स को लेकर एक्सपर्ट ने बताया है की इस कंपनी ने लम्बे समय से सामान्य रिजल्ट दिए है। अगर आप सामान्य रिजल्ट से खुश होते है तो आपके लिए एक अच्छी खरीद है।

Q2. क्या श्री रेणुका शुगर्स कर्ज मुक्त है?
Ans. श्री रेणुका शुगर्स फिलहाल कर्ज मुक्त नहीं है। कंपनी पर अब भी कुछ कर्ज बाकी है। मार्च 2024 तक, कंपनी की कुल देनदारियाँ (liabilities) लगभग 10,163 करोड़ थीं, जिसमें लगभग 5,794 करोड़ की उधारी शामिल है​

Q3. श्री रेणुका शुगर क्या करती है?
Ans. श्री रेणुका शुगर्स एक प्रमुख भारतीय चीनी कंपनी है जो चीनी उत्पादन, रिफाइनिंग, और इथेनॉल जैसे बायो-फ्यूल्स के निर्माण में संलग्न है। इसका मुख्य व्यवसाय गन्ने से चीनी उत्पादन करना है, और यह दुनिया की सबसे बड़ी चीनी रिफाइनिंग कंपनियों में से एक है।

Q4. क्या रेणुका शुगर लाभांश देती है?
Ans. कंपनी के पिछले रिटर्न देखे जाए तो कंपनी ने सामान्य रिजल्ट दिए है लाभांश के मामले में रेणुका शुगर्स एक बहुत अच्छी कंपनी है। इनके नेगेटिव में जाने की उम्मीद बहुत कम है।

Conclusion

Shree Renuka Sugars Share Price Target 2025 के टारगेट प्राइस को लेकर अगर आप निवेश का मन बना रहे है तो आप एक बार अपने खुद के मार्किट एक्सपर्ट की सलाह भी अवश्य ले। जैसा की आप जानते है की स्टॉक मार्किट में रिस्क शामिल होता है इसलिए जितनी हो सके उतनी जानकारी के साथ निवेश करे ताकि आप लॉस से बच सके।

NSE Renuka Target Price के अलावा भी अगर आप दूसरे शेयर प्राइस टारगेट जानने में रूचि रखते है या फिर इस पोस्ट को लेकर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आप तक जल्द से जल्द सही और एक्सपर्ट द्वारा जाँच पड़ताल की गयी अच्छी जानकारी आप तक पहुँचाएगे।

ये भी पढ़े : Angel One Share Price Target 2025 : Angel One शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल का मौका – जानें 2025 का प्राइस टारगेट

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉक में सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*