Odigma Share Price Target 2025 : हो रही है, धुरंधर गिरावट चेक करे शेयर टारगेट प्राइस

Odigma Share Price Target 2025 : आज के इस आर्टिकल में एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें पिछले लंबे समय से अपने निवेशकों को लगातार निराश किया है। जिस वजह से कंपनी के निवेशक चिंता में है। लेकिन यदि आप एक ऐसी कंपनी की तलाश में थे। जो आने वाले कुछ सालों में अपने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है और इसका प्राइस भी बहुत गिर गया है। जिस वजह से आप इसे बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते हैं यह स्टॉक 110 रुपए से भी कम की कीमत का है। जिसे आप बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं।  

आज के इस आर्टिकल में हम इस कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं l जो आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगी l

Odigma Company information 

Odigma limited : इस कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी। यह कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जो डिजिटल मार्केटिंग और आईटी कंसिस्टेंसी की सेवाओं को प्रदान करने का कार्य करती है। यह कंपनी के क्षेत्र में भी कार्य करती है और हर साल 50 से अधिक क्लाइंट प्रोजेक्ट मैनेज करने में सक्षम है। यह RoC बैंगलोर में रजिस्टर्ड है। विशाल अजीतभाई मेहता और मैथ्यू जोस l 

Odigma ShareHolding Pattern

Odigma – कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न में सबसे ज्यादा प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मौजूद है जो 27.43% की है Flls के पास 6.92%, Dlls के पास 0.11% के साथ पब्लिक के पास इस कंपनी की 65.53 प्रतिशत के हिस्सेदारी मौजूद है।

Promoters74.50%
Flls3.65%
Dlls1.87%
Public19.98%
Government0.00%
others0.00%

Odigma Fundamental Analysis

Odigma – यदि हम Odigma Share Price Target 2025 के फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में बात करें, तो इसका मार्केट कैप ₹ 19,706 Cr का है। और वही इसका ROE 22.2% का है PE Ratio 51.2 का देखने को मिला है Div. Yield 0.54% का है फेस वैल्यू ₹10 पर है और बुक वैल्यू की बात की जाए तो बुक वैल्यू 161 रुपए पर है इसका 52 वीक का अधिकतम मूल्य 2,835 रुपए है और 52 वीक का न्यूनतम मूल्य 673 है। आने वाले समय में यह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है

Market Cap₹ 319 Cr
ROE%
PE Ratio6,381
Div. Yield0.00%
Face Value₹ 1.00
Book Value%
52 Week Low103
52 Week High150

Odigma Share Performance 

Odigma Share Price Target 2025 : कंपनी ने जो पिछले कुछ समय मे मार्केट में जैसा प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को जिस प्रकार रिटर्न पेश किया है। वह टेबल के माध्यम से नीचे साझा किया गया है। 

ऑल टाइम परफॉर्मेंस-22.63 प्रतिशत
5 साल के रिटर्न-22.63%
1 साल के रिटर्न-26.50%
6 महीना-26.50%
1 महीने-26.50%

Odigma Share Price Target 2025 to 2030

Odigma फ्यूचर में आने वाले कुछ शेयर प्राइस टारगेट को टेबल के माध्यम से नीचे साझा किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता देंगे यह फ्यूचर टारगेट प्राइस सिर्फ अनुमानित हैं। ना कि इन शेयर टारगेट प्राइस की कन्फर्मेशन की गई है कि यह स्टॉक इसी शेयर प्राइस पर जाकर रुकने वाले हैं

वर्षफर्स्ट टारगेटसेकण्ड टारगेटस्टॉप लॉस
2025110120105
2026130150120
2027180200178
2028250280240
2029300360290
2030400450398

एक्सपर्ट की राय

कुछ जानकारी और एक्सपर्ट का कहना है। कि पिछले लंबे समय से कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट देखी गई है। जिस वजह से कंपनी के कार्यकर्ताओं और कंपनी ने अपने कार्य को नए पैमाने के आधार पर करने की तैयारी में है। जिस वजह से इस कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।  

स्टॉक को खरीदना चाहिए कि नहीं

यदि आप एक ऐसे स्टॉक को खरीदना चाहते थे। तो यह स्टॉक आपके लिए एक पैसा कमाने का बहुत अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि कंपनी ने पिछले लंबे समय से अपने शेयर प्राइस में गिरावट की है। जिस वजह से इस कंपनी का जो प्राइस था। वह काफी गिर चुका है और आप इसे सस्ते कीमत पर खरीद कर आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

कंपनी का फ्यूचर

इस कंपनी का फ्यूचर आने वाले समय में बहुत अच्छा रहने वाला है। क्योंकि जिस तरीके की कंपनी कार्य करती है। वह कभी ना बंद होगा और आने वाले समय में इसकी मांग और ज्यादा बढ़ सकती है। 

ये भी पढ़े : Ion Exchange Share Price Target 2025, 2030, 2035, 2040

Conclusion

आपकी जानकारी के लिए बता दूं ऊपर दिए गए सारे शेयर टारगेट प्राइस सिर्फ अनुमानित हैं, ना कि इन्हें कंफर्मेशन की गई है। कि इन्हीं शेयर टारगेट प्राइस पर जाकर यह शेयर रुकेगा। क्योंकि मार्केट में तो हर समय उतार-चढ़ाव लगा रहता है। जिस वजह से यह कहना संभव नहीं है। कि आने वाले समय में यह कंपनी के शेयर प्राइस इन्हीं टारगेट्स को अचीव कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते हम आपको किसी भी प्रकार का सुझाव नहीं देते हैं। हमारा कार्य सिर्फ आपको किसी भी स्टॉक की सही और ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का कार्य होता है, ना कि किसी भी प्रकार का सुझाव क्योंकि मार्केट हमेशा जोखिमों के अधीन रहती है।  

ये भी पढ़े : Navin Fluorine Share Price Target 2025, 2030, 2035, 2040

Disclaimer 

हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉक में सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment