ONGC Share Price Target 2025 : ONGC के शेयर 2025 तक कितनी ऊंचाई छू सकते हैं? देखे टारगेट

ONGC Share Price Target 2025 in hindi

ONGC Share Price Target 2025 : दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ONGC Share Price Target 2025 के बारे में बताएँगे। अगर आप भी शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके एक अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा बताई गई जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है।

अगर आप ONGC Share Price Target 2025 के शेयर से अच्छा रिटर्न चाहते है तो हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें ताकि आपकी जानकारी अधूरी न रह जाये।

ONGC Company Information

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) भारत की एक प्रमुख सरकारी तेल और गैस कंपनी है। यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी तेल कम्पनियो में से एक है। कंपनी की शुरुआत 14 अगस्त 1956 में हुई थी। कंपनी के हेड क्वार्टर की बात करे तो यह देहरादून, उत्तराखंड में है। ONGC कंपनी मुख्य रूप से तेल और गैस अन्वेषण, उत्पादन, और शोधन के क्षेत्र में काम करती है। आज हम आपको आगे इस कंपनी के प्रति एक्सपर्ट्स ने क्या टार्गेट्स तय किए है इसका जिक्र करेंगे।

ONGC Share Holding Pattern

अगर हम कंपनी के शेयर होल्डिंग की बात करे तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक कम्पनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न काफी दिलचस्प है। ONGC के प्रमोटर्स की बात की जाए तो कंपनी के प्रमोटर्स के पास कंपनी के 58.89% की शेयर होल्डिंग मौजूद है। रिटेल एंड अन्य केटेगरी की बात करे तो कंपनी के 13.79% की शेयर होल्डिंग रिटेल और अन्य के पास मौजूद है। कंपनी के डोमेस्टिक इंस्टीटूशन की बात करे तो इनके पास भी कंपनी के 11.44% की शेयर होल्डिंग मौजूद है।

ONGC कंपनी के फॉरेन इंस्टीटूशन की बात करे तो इनके पास कंपनी की 8.57% की शेयर होल्डिंग मौजूद है। इसके अलावा अगर हम म्यूच्यूअल फंड्स की बात करते है तो म्यूच्यूअल फंड्स में कंपनी की 7.31% की शेयर होल्डिंग की भागेदारी है।
Promoters 58.89%
Retail & Others 13.79%
Domestic Institutions 11.44%
Foreign Institutions 8.57%
Mutual Funds 7.31%

ONGC Ltd. Share Fundamental

ONGC कंपनी के फंडामेंटल कुछ इस प्रकार है – कंपनी की कुल मार्किट कैप की बात करे तो यह 3,67,973Cr के लगभग है जो की काफी बड़ी मार्किट कैप है। अगर कंपनी की P/E Ratio की बात की जाए तो कंपनी का P/E Ratio 8 है। कंपनी के Dividend Yield की बात करे तो कंपनी का Dividend Yield 4.19 है।
इसके अलावा कंपनी का ROE 13.48 है। अगर कंपनी की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू की बात की जाए तो कंपनी की बुक वैल्यू 267.94 और इसकी फेस वैल्यू 5 है।
कंपनी के 52 वीक हाई और 52 वीक लौ की बात करे तो इनका 52 वीक हाई प्राइस 345 रहा है जबकि 52 वीक लौ का प्राइस 179 रहा है।
Market Cap 3,67,973Cr
P/E Ratio 8
ROE 13.48
Book Value 267.94
Face Value 5
52 Week High 345
52 Week Low 179
Dividend Yield 4.19

ONGC Share Price Performance

अगर हम ONGC कंपनी के शेयर प्राइस के परफॉरमेंस की बात करे तो कंपनी ने अपने निवेशकों को स्टेबल रिटर्न दिए है। कंपनी के पीछे का डाटा चेक करने पर पॉजिटिव रिजल्ट मिलता है। अगर कंपनी के एक साल की परफॉरमेंस की बात की जाए तो कंपनी ने पिछले एक साल के अंदर 56.92% का रिटर्न दिया है। अगर पांच साल के रिटर्न की बात करे तो कंपनी ने पिछले पांच साल के अंदर 119.35% का रिटर्न दिया है।

कंपनी की अभी की करंट परफॉरमेंस की बात करे तो कंपनी ने पिछले छ महीनो के अंदर 12.02% का रिटर्न दिया है जबकि पांच दिन के टाइम फ्रेम के अंदर कंपनी ने 0.96% का रिटर्न है।

1 Year Return 56.92%
5 Year Return 119.35%
6 Month Return 12.02%
5 Day Return 0.96%

ONGC Share Price Target 2025

एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी 2025 तक अच्छा रिटर्न देने का समर्थ रखती है। इसके लिए एक्सपर्ट्स ने अपना पहला टारगेट प्राइस 400 तय किया है। अगर हम दूसरे टारगेट प्राइस की बात करे तो एक्सपर्ट्स ने कंपनी का दूसरा टारगेट प्राइस 450 तय किया है. एक्सपर्ट्स द्वारा निर्धारित स्टॉप लॉस की बात की जाए तो एक्सपर्ट्स ने 380 के प्राइस को अपना स्टॉप लॉस बनाया है।
1st Target 400
2nd Target 450
Stop Loss 380

ONGC Share Price Target 2030

2030 के लिए एक्सपर्ट्स ने अपना पहला टार्गेट्स 650 तय किया है। वही एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी 2030 तक काफी विकसित हो जायगी। इसके लिए एक्सपर्ट्स ने अपना दूसरा टारगेट 700 तय किया है। स्टॉप लॉस की बात करे तो एक्सपर्ट्स ने 600 रुपए को अपना स्टॉप लॉस तय किया है।

1st Target 650
2nd Target 700
Stop Loss 600
ONGC Share Price Target 2035

अगर ONGC नई परियोजनाओं में सफल होती है और उनमे बढ़ोतरी करती है तो यह निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद होगा। एक्सपर्ट्स ने 2035 के लिए पहला टारगेट 1000 तय किया है. अगर दूसरे टारगेट प्राइस की बात करे तो एक्सपर्ट्स ने दूसरा टारगेट प्राइस 1100 के प्राइस को बनाया है। एक्सपर्ट्स द्वारा निर्धारित स्टॉप लॉस 900 का प्राइस है।

1st Target 1000
2nd Target 1100
Stop Loss 900
ONGC Share Price Target 2040
अगर तेल की कीमते ऐसे बढ़ती रहती है तो ONGC को काफी लाभ होगा जिसका सीधा फायदा निवेशकों को मिलेगा। एक्सपर्ट्स ने 2040 के लिए पहला टारगेट प्राइस 2000 तय किया है जबकि दूसरा टारगेट प्राइस 2200 रुपए का तय किया है। एक्सपर्ट्स ने स्टॉप लॉस लगाने वालो के लिए 1800 को अपना स्टॉप लॉस प्राइस तय किया है।
FAQ
Q1. क्या ओएनजीसी का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?
Ans. हाँ, ओएनजीसी का शेयर लम्बे समय के लिए अच्छा हो सकता है, खासकर अगर आप ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता और सरकारी समर्थन को देखते हैं।
Q2. ओएनजीसी का अगला लक्ष्य क्या है?
Ans. ओएनजीसी का अगला प्रमुख लक्ष्य ऊर्जा क्षेत्र में अपने उत्पादन को बढ़ाना, तेल और गैस के नए भंडारों का अन्वेषण करना, और Renewable Energy में विस्तार करके अपने व्यवसाय को अलग स्तर पर ले जाना है।
Q3. What is the share price of ONGC in 2026?
Ans 2026 के लिए मार्किट एक्सपर्ट्स ने 520 के प्राइस को ONGC का टारगेट प्राइस बताया है।

Conclusion

दोस्तों ONGC Share Price Target 2025 कई कारकों पर निर्भर करेगा, जैसे वैश्विक तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव, कंपनी की उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि, रिन्यूएबल एनर्जी में विस्तार, और सरकार की नीतियों का समर्थन। अगर आप हमारे ब्लॉग को पढ़कर ONGC Share Price Target 2025 के टार्गेट्स में इन्वेस्ट कर रहे है तो अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य ले क्योकि शेयर बाज़ार में वित्तये जोखिम शामिल है।

ये भी पढ़े : Orient Green Power Share Price Target 2025 : ओरिएंट ग्रीन पावर शेयर कीमत 2030 तक कितनी बढ़ सकती है? जानें विशेषज्ञ की राय

Disclaimer

हमारे द्वारा दी गई इस ब्लॉग की सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
About Ashish 117 Articles
Hello friend my name is Ashish, founder of equitrend, leverages 2 years of blogging experience to provide clear, reliable financial insights. From stocks and IPOs to mutual funds, I’m here to guide you through the financial landscape.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*