Reliance Power Share Price Target 2025 : रिलायंस पावर के निवेशकों की पलटी किस्मत, अभी चेक करे

Reliance Power Share Price Target 2025

Reliance Power Share Price Target 2025: नमस्कार दोस्तों अगर आप रिलायंस शेयर में दिलचस्पी दिखा रहे है और कंपनी के भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। इस ब्लॉग में हम आपको एक्सपर्ट्स द्वारा लगाए गए मूल्यांकन को अच्छे तरीके से समझायेंगे और बताएंगे की Reliance Power Share price Target 2025 आपके लिए फायदेमंद रहेगा या नहीं।

Reliance Power Share Price Target 2025 के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़ें ताकि आप सही और स्टीक जानकारी के साथ एक अच्छा फैसला ले सकें।

Reliance Power Company Information

रिलायंस पावर कंपनी लोगो की पसंदीदा कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2007 में एक बड़े उदेश्य के साथ करी गयी थी और उस उदेश्य के साथ ही कंपनी आगे बढ़ी है। रिलायंस पावर ऊर्जा के हर क्षेत्र में अपना कब्जा जमाये हुए है। यह कंपनी हाइड्रो ,सौर ,परमाणु ऊर्जा के साथ साथ थर्मल ऊर्जा का भी उत्पादन करती है।

कंपनी ने नई ऊर्जा परियोजनाओं, जैसे कि बैटरी स्टोरेज और हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा परियोजनाओं में भी अनुसंधान और विकास पर ध्यान देने की योजना बनाई है।

Reliance Power Share Holding Pattern

अब हम बात करेंगे कंपनी के शेयर होल्डिंग की जिस से आपको ये पता चलेगा की कंपनी में किस किस ने इन्वेस्ट किया है। शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी की सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग रिटेलर्स के पास है जो की टोटल शेयर होल्डिंग का 60.99% है। प्रमोटर्स की 23.24% के साथ कंपनी में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग है।

अगर बात फॉरेन इंडस्ट्री की करी जाए तो फॉरेन इंडस्ट्री के पास कंपनी की 12.71% शेयर होल्डिंग है। अदर डोमेस्टिक इंस्टीटूशन्स के पास कंपनी की 2.84% व् म्यूच्यूअल फंड्स के पास कंपनी की 0.22% शेयर होल्डिंग है।

  Retailors   60.99%
  Promoters   23.24%
  Foreign Industry   12.71%
  Other Domestic Institution   2.84%
  Mutual Fund   0.22%

Reliance Power Share Fundamental

अब हम Reliance Power के शेयर फंडामेंटल की बात करेंगे। हम आपको बता दे की कंपनी का मार्केट कैप 11983 Cr है। अब हम बात करते है कंपनी के P/E ratio की तो कंपनी का P/E ratio 0.00 है। दूसरी तरफ देखा जाए तो कंपनी का Div. Yield भी 0.00 है।

कंपनी का ROE -17.81 है। बात कंपनी की बुक वैल्यू और फेस वैल्यू की करी जाए तो आपको बता दे की कंपनी की बुक वैल्यू 28.91 और कंपनी की फेस वैल्यू 10.00 है।

  Market Cap   11983 Cr
  P/E Ratio   0.00
  Div. Yield   0.00
  ROE  -17.81
  Book Value   28.91
  Face Value   10.00

Reliance Power Share Performance

अब हम कंपनी की शेयर परफॉरमेंस की बात करेंगे। आपको बता दे की कंपनी ने पिछले कुछ सालो में अपने इन्वेस्टर्स को काफी अचे रिटर्न दिए है। एक साल की परफॉरमेंस को देखा जाए तो कंपनी ने पिछले एक साल में 59.41% रिटर्न दिया है और पिछले पांच साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हमे देखने को मिलता है की कंपनी ने पांच साल में 805.76% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

अगर हम पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी ने पिछले एक महीने में 0.47% का रिटर्न दिया है जो की काम है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी आने वाले कुछ समय में जबरदस्त रिटर्न देने वाली है तो घबराने की जरूरत नहीं है।

जैसे-जैसे हम 2040 की ओर बढ़ेंगे, बाजार Reliance Power Ltd को लोगों की अपेक्षाओं से भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर सकता है, और साल के अंत तक एक महत्वपूर्ण लक्ष्य तक पहुंच सकता है।

  6 Month   0.47%
  1 Year   59.41%
  5 Year   805.76%

Reliance Power Share Price Target 2025

Reliance Power Share Price Target 2025 की बात करे तो कंपनी कंपनी की वित्तीय स्थिति, बिजली क्षेत्र की नीति, और बाजार की मांग के चलते कंपनी में ग्रोथ होने की संभावना है। एक्सपर्ट्स ने अपनी राय में टार्गेट्स और स्टॉप लॉस तय किये है जो आप निचे देख सकते है।

1st Target 45
2nd Target 50
Stop Loss 40

Reliance Power Share Price Target 2030

2030 तक कंपनी सोलर और विंड पावर में निवेश करके कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपनी खूबी दिखा सकती है। यदि कंपनी नए  उभरते ऊर्जा स्रोतों में निवेश बढ़ाती है और अपने कर्ज को कम करती है, तो इसका शेयर बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। एक्सपर्ट्स ने अपनी राय में निचे दिए हुए टार्गेट्स तय किये है।

1st Target 85
2nd Target 90
Stop Loss 80
Reliance Power Share Price Target 2035

एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी 2035 तक नए ऊर्जा स्त्रोतों में निवेश कर सकती है और अपने कर्ज को कम करने की कोशिश कर रही है जिसके चलते एक्सपर्ट्स को उम्मीद है की बाहरी निवेश मिलने से कंपनी को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी। एक्सपर्ट्स द्वारा तय किये टार्गेट्स निचे लिखे हुए है।

1st Target 150
2nd Target 180
Stop Loss 130
Reliance Power Share Price Target 2040

अगर बात long term की करि जाए तो एक्सपर्ट्स का मानना है की Reliance Power बड़े बड़े रिकार्ड्स भी तोड़ सकता है। जैसे-जैसे हम 2040 की ओर बढ़ेंगे, बाजार Reliance Power Ltd को लोगों की अपेक्षाओं से भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर सकता है, और साल के अंत तक एक महत्वपूर्ण लक्ष्य तक पहुंच सकता है।

1st Target 300
2nd Target 350
Stop Loss 280
Reliance Power Share Price Target 2050

जैसा की हम सब जानते है बिजली बनाने में कितना प्रदूषण होता है लेकिन आने वाले समय में हमे प्रदूषण रहित बिजली बनाने की जरूरत है और Reliance Power इस उदेस्य की तरफ ही बढ़ता हुआ जा रहा है जिसकी वजह से Reliance Power का भविष्य चमकता हुआ नजर आ रहा है।

1st Target 450
2nd Target 550
Stop Loss 420

FAQ

Q.1 Reliance Power में निवेश करना अच्छा रहेगा या नहीं ?
Ans. इसका मूल्यांकन करने के लिए आपको कंपनी की गुणवत्ता और मूल्यांकन पर भी ध्यान देना चाहिए। MoneyWorks4Me द्वारा की गई मूल्य प्रवृत्ति विश्लेषण के अनुसार, Reliance Power Ltd की कीमत “सेमी स्ट्रांग” है, जिसका मतलब है कि कंपनी की कीमत निकट भविष्य में कुछ हद तक बढ़ सकती है।

Q.2 Reliance Power का अधिग्रहण कौन कर रहा है?
Ans. Reliance Power के 600MW power plant  का अधिग्रहण Adani Power कर रहा है जो की नागपुर में है।

Conclusion

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट से अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आप बिना किसी जानकारी के शेयर में पैसे निवेश कर देते हैं तो आप ऐसे रिटर्न प्राप्त करने की संभावना कम हो सकती है इसीलिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करें।

इस ब्लॉग में दिए गए Reliance Power Share Price Target 2025 के सारे ही आंकड़े अनुमानित होते हैं और एक्सपर्ट यह आंकड़े अनुमान लगाकर ही बताते हैं सटीक Reliance Power Share Price Target 2025 समझ कर पैसे निवेश न करें और किसी भी कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़े : Adani Power Share Price Target 2025 : कम कीमत वाला ये स्टॉक देगा मल्टीबैग्गार रिटर्न, अभी देखे टारगेट

Disclaimer

Equitrend.in पर हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*