Tata Motors Share Price Target 2025: चेक करे टाटा मोटर्स के हैरान करने वाले टारगेट

Tata Motors Share Price Target 2025 : हैलो दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करके अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते है तो यह न्यूज़ आपको बहुत मदद् करेगी। इस ब्लॉग से हम आपको  Tata Motors Share Price Target 2025 के बारे में जानकारी देंगे जिस की मदद से आप एक बेहतरीन प्रॉफिट कमाने में कामयाब होंगे।
निवेशक एक्सपर्ट्स का मानना है की कंपनी में निवेश करना आने वाले दिनों में आपको अच्छा रिटर्न देगा । Tata Motors Share Price Target 2025 के बारे में पूरी जानकारी लेने के  लिए आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और जाने की इसमें निवेश करना आपके लिए क्यों फायदेमंद होगा।

Tata Motors Company Information

Tata Motors Company की शुरुआत 1945 में हुई थी। जिसके बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। Tata Motors की dealership 26 देशों में है। वर्ष 2000 में Tata Motors Company का एक शेयर 15 रूपए का था जो आज बढ़कर 984 रूपए हो गया है। Jaguar Land Rover, TCS, Tata Motors Finance इसकी कुछ सहायक कंपनी है।

Tata Motors Share Holding Pattern

Tata Motors share price अगर शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात की जाए तो इस कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर प्रमोटर्स के पास है। प्रमोटर्स के पास कंपनी के
41.86 % शेयर है, और वही रिटेलर्स के पास कंपनी की 26.61 % शेयर होल्डिंग मौजूद है।
इस कंपनी की 18.31 % शेयर होल्डिंग फॉरेन इंडस्ट्रीज के पास है व म्यूच्यूअल फण्ड के पास कंपनी की  8.04 % शेयर  होल्डिंग मौजूद है। और दूसरी डोमेस्टिक इंडस्ट्रीज के पास भी इस कंपनी की 5.36 %  शेयर होल्डिंग  पर कब्ज़ा किया हुआ है।
Promotors41.86%
Retailers26.61%
Foreign Industries18.31%
Mutual Fund8.04%
Domestic Industries5.36%

Tata Motors Share Fundamental 

अगर हम  Tata Motors Share लिमिटेड कंपनी की बात करें तो कंपनी के फंडामेंटल के आंकड़ें हमे काफी मजबूत दिखाई देते है और इस कंपनी के मार्किट कैप की वैल्यू  3.593 L Cr  है जो की काफी मजबूत है। अगर कंपनी के P/E ratio की बात की जाए तो इस कंपनी का P/E ratio 11.0 है और बात इसके Div yield कि जाए तो इस कंपनी का Div yield 1.38% है। इस कंपनी का अगर हम ROE  देखें तो कंपनी का ROE 33.73% है।
अगर कंपनी के बुक वैल्यू पर नजर डाली जाए तो कंपनी की वैल्यू  196.91 है। बात अगर कंपनी के फेस वैल्यू की करी जाए तो कंपनी का फेस वैल्यू  2.0 है। अगर हम Tata Motors कंपनी के 52 week high performance की बात करते है तो कंपनी  52 week high performance ने 1179 रूपए को छुआ है। और बात अगर कंपनी की  52 week low performance की करी जाए तो इस कंपनी का न्यूनतम स्तर 608.30 रूपए रहा है।
Market Cap3.593LCr
P/E Ratio11
Div Yield1.38%
ROE33.73%
Book Value196.91
Face Value2.0

Tata Motors Share Performance

Tata motor share लिमिटेड कंपनी की अगर हम एक साल की परफॉर्मेंस की बात करें तो वह बहुत ही शानदार देखने को मिलती है। एक साल की इस बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ कंपनी के शेयर पर 58% का रिटर्न हमें देखने को मिला है।
और बात अगर हम पिछले 5 साल की करते है तो 659.59% का बेहतरीन रिटर्न हमे देखने को मिलता है। वहीं अगर हम बीते दिन की बात करें तो हमे 1% वृद्धि देखने को मिली है।
1 Year58%
5 Year659%
1 Day1%

Tata Motors Share Price Target 2025

Tata Motors Share Price Target 2025 के शेयर में तेजी देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है की मिड 2025 तक 1200 तक पहुंचने की सम्भावना है क्योकि इन्वेस्टर्स इस कंपनी में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे है। एक्सपर्ट्स ने दूसरा टारगेट 2025 लास्ट तक 1300 – 1350 तक रहने की सम्भावना जताई है। अगर स्टॉप लोस की बात की जाए तो एक्सपर्ट्स की माने तो 1050 तक रहने की उम्मीद है।

1st Target Price1200
2nd Target Price1300 से 1350
Stop Loss1050

Tata Motors Share Price Target 2030

अगर हम लम्बे निवेश की बात करें, तो इस कंपनी की देश और दुनिया भर में एक बहुत मजबूत आधार है। भविष्य को देखते हुए, Tata Motors भारत और विश्व दोनों में सबसे बड़ा निर्माण कंपनी बन सकता है। Tata हर साल नए और बेहतरीन मॉडल लॉन्च करता है और अपने ग्राहकों को आकर्षित करता है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि भविष्य में, Tata Motors सबसे शक्तिशाली समूह बन कर सामने आ सकता है।
1st Target Price2500
2nd Target Price2800
Stop Loss2300
Tata Motors Share Price Target 2035

भविष्य में, कंपनी हर बार की तरह नई तकनीक के साथ खुद को अपडेट करने की कोशिश करेगी ताकि वह बाजार के अपना रुतबा कायम रख सके। अपने वाहनों में नई और आकर्षक तकनीक प्रदान करना से मार्केट में अवश्य ही उछाल मिलेगा। यदि हम इस कंपनी में निवेश करते है तो फायदे की संभावना बहुत ज्यादा है।

1st Target Price4200
2nd Target Price4500
Stop Loss4000
Tata Motors Share Price Target 2040

साल 2040 के लिए, इसका मतलब है कि आप इसके भविष्य में आप कंपनी के प्रदर्शन के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की वर्तमान स्थिति को देखते हुई लगता है की Tata कंपनी जो अपनी  गुणवत्ता और लग्जीरियस वाहनों के लिए विश्वभर में जानी जाती है और यह लगातार अपने वाहनों को अपडेट करती रहती है। इसलिए हम ये बोल सकते है की यह भविष्य में आपको लाभ अवश्य देगी।

1st Target Price5600
2nd Target Price5800
Stop Loss5500
Tata Motors Share Price Target 2050
Tata Motors जो की देश की एक बेहतरीन कंपनी है। इसके शेयरों में अवश्य वृद्धि देखने को मिलेगी और जैसा कि हम वर्तमान में इसके शेयर की वृद्धि देख कर अंदाजा लगा सकते है की भविष्य में भी ये कंपनी एक बेहतर कंपनी बनकर हमारे सामने आएगी।
1st Target Price7500
2nd Target Price7800
Stop Loss7300
FAQ
Q1.  Is Tata Motors a good buy?
Ans. Tata Motors ने FY 2024 के पहले Quarter में 1500 करोड़ का प्रॉफिट बुक किया है जबकि पिछले साल वह माइनस में थी। कंपनी के वैश्विक बाजार , राजस्व लाभ , नेट प्रॉफिट , ऋण अनुपात को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स ने Strong Buy की सलाह दी है।
Q2. What is the target price of Tata Motors in 2024?
Ans. Target Price for Tata Motors is 1050.
Q3. Which Tata share is best to buy?

1. Tata Consultancy Services (TCS)
2. Tata Motors
3. Tata Steel
4. Tata Power
5. Tata Chemicals

Conclusion
दोस्तों अगर आप  स्टॉक मार्केट से अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आप बिना किसी जानकारी के शेयर में पैसे निवेश कर देते हैं तो आप ऐसे रिटर्न प्राप्त करने की संभावना कम हो सकती है इसीलिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करें।
इस ब्लॉग में दिए गए Tata Motors Share Price Target 2025 के सारे ही आंकड़े अनुमानित होते हैं और एक्सपर्ट यह आंकड़े अनुमान लगाकर ही बताते हैं सटीक Tata Motors Share Price Target 2025 समझ कर पैसे निवेश न करें और किसी भी कंपनी के शेयर में पैसे निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।
Disclaimer
इस ब्लॉक में हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी एक बड़ी वेबसाइट से लेकर उसे पुनः अधिक जानकारी के साथ साझा की गई है और हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की पेड़ टिप्स या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने खुद के जोखिम पर या फिर किसी एडवाइजर की सलाह लेकर ही पैसे निवेश करें इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment